भगवान विष्णु जी की आरती|

आरती भगवान विष्णु जी की / आरती भगवान जगदीश जी की ||


ॐ जय जगदीश हरे स्वामी जय जगदीश हरे | भक्त जनन के संकट क्षण में दूर करे || ॐ …

जो ध्यावे फल पावे दुख विनसे मन का | सुख सम्पति घर आवे कष्ट मिटे तन का || ॐ …

मात पिता तुम मेरे शरण गहूं किसकी | तुम बिन और न दूजा आस करू जिसकी || ॐ …

तुम पूरण परमात्मा तुम अन्तरयामी | पारब्रह्म परमेश्वर तुम सबके स्वामी || ॐ …

तुम करुणा के सागर तुम पालन कर्ता | मै मूरख खल कमी कृपा करो भरता || ॐ …

तुम हो एक अगोचर सबके प्राण पति | किस विधि मिलू दया मय तुमको मै कुन्ती || ॐ …

दीन बन्धु दुःख हर्ता तुम ठाकुर मेरे | करुणा हस्त बढ़ाओ द्वार पड़ा तेरे || ॐ …

विषय विकार मिटाओ पाप हरो देवा | श्रद्धा भक्ति बढाओ संतन की सेवा || ॐ …


बोलिए विष्णु भगवान की जय ||

बोलिए भगवान श्री जगदीश जी की जय ||

भगवान श्री नारायण स्वामी की जय ||


अन्य पढने योग्य – माला जप करने के फायदे और माला जाप के नियम|

किसी भी प्रकार के सुझाव या जानकारी आप हमें कमेंट में बता सकते है या हमसे ईमेल द्वारा संपर्क कर सकते है|

1 thought on “भगवान विष्णु जी की आरती|”

Comments are closed.

Scroll to Top