पंडोखर सरकार धाम | Pandokhar Sarkar Phone Number.

इसे भी पढ़ें – बागेश्वर धाम की अर्जी कैसे लगती है |

Pandokhar Sarkar – हमारा भारत एक पावन और प्रतापी संतो और महापुरुषों अद्भुद संगम है जहां पर विद्वानों और श्री संतो को समागम है कुछ समय से मध्य प्रदेश लगातार जो की लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है जहां से हमारे अनेक विद्वानों की चर्चाएं हर तरफ हो रही है जैसे पूज्यनीय प्रदीप मिश्र जी महाराज, पूज्यनीय बागेश्वर धाम सरकार में पंडित धीरेन्द्र कृष्ण गर्ग जी महाराज, और पंडोखर धाम सरकार का नाम चर्चा में बना हुआ है आइये जानते है पंडोखर सरकार धाम के बारे में –

पंडोखर धाम सरकार का फोन नंबर दोस्तों अगर आप पंडोखर सरकार धाम पर आना चाहते हैं, और पंडोखर धाम से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी फोन के माध्यम से पाना चाहते हैं, तो आज के पोस्ट में हम पंडोखर धाम सरकार का फोन नंबर बताने वाले हैं, जिससे आप  पंडोखर धाम सरकार के बारे में समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

आज हम आपको बता रहे है पंडोखर सरकार मध्य प्रदेश के दतिया जिले के तहसील भांडेर मैं पड़ता है, पंडोखर धाम के नजदीक रेलवे स्टेशन झांसी जंक्शन रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश पड़ता है, जहां से मात्र 70 किलोमीटर की दूरी पर पंडोखर धाम है, झांसी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पंडोखर धाम के लिए आपको सैकड़ों गाड़ियां चलते हैं जिससे आप पंडोखर धाम पहुंच सकते हैं।

पंडोखर धाम त्रिकालदर्शी दरबार की महिमा – Pandokhar Sarkar dham Mahima.

पंडोखर धाम दिव्य त्रिकालदर्शी दरबार विज्ञान की इस दुनिया में श्री हनुमान जी महाराज पंडोखर सरकार ( श्री गुरु शरण जी महाराज) का दिव्य त्रिकालदर्शी दरबार जहां पर बिना बताए ही लोगों के मन की बात को पर्ची पर लिख दिया जाता है, और मनुष्य जीवन से जुड़े कोई भी समस्या हो उसका समाधान आपसे पूछे बिना ही बता दिया जाता है, यह पंडोखर सरकार का दिव्या अलौकिक दरबार हैं। पंडोखर धाम की महिमा भी अद्भुद है |

पंडोखर धाम सरकार फ़ोन नंबर – Pandokhar Sarkar Phone Number.

पंडोखर सरकार धाम का फोन नंबर आप पंडोखर सरकार धाम के आधिकारिक यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं, उसके लिए आपको यूट्यूब पर पंडोखर सरकार धाम लिखकर सर्च करना है, और पंडोखर सरकार धाम के यूट्यूब चैनल के अबाउट्स पेज पर आपको पंडोखर सरकार धाम का फोन नंबर मिल जाएगा, हमने आपको नीचे जो फोन नंबर दिया है, वह पंडोखर सरकार के सोशल मीडिया अकाउंट से लिया गया है।

फ़ोन नम्बर – 9958273274

पंडोखर सरकार धाम का अलौकिक त्रिकालदर्शी दरबार हर महीने की अमावस्या से पूर्णिमा तक 15 दिन तक पंडोखर धाम में दरबार लगता है ज्यादा जानकारी के लिए आप पंडोखर सरकार धाम फोन नंबर पर कांटेक्ट कर ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – बागेश्वर धाम में अर्जी लगाते समय इन बातों का ध्यान रखें |


इसे भी पढ़ें – जानिए श्री बागेश्वर धाम सरकार दर्शन और अर्जी कैसे करे |

यहाँ पर पोस्ट में बताई गयी सारी जानकारियाँ आस्था और जनरुचि को ध्यान में रखकर लिखी है इसकी पुष्टि जैसे की विधि और पूजन हमने हमारी जानकारी के आधार पर लिखा है यदि आपको किसी भी प्रकार की त्रुटी लगती है तो आप हमसे संपर्क कर सकते है संपर्क सूत्र के लिए हमने About us में उल्लेख लिया है|

धर्म के उपाय और सलाहों को आपनी आस्था और विश्वास पर आजमाएं। कंटेट का उद्देश्य मात्र आपको बेहतर सलाह देना है।

अंत तक पढने के लिया आपका धन्यवाद, जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट में जरुर बताएं|

Scroll to Top