Laxmi ji ki Aarti lyrics – माता लक्ष्मी जी की आरती का नियमित पाठ मन की शांति देता है और आपके जीवन से सभी बुराईयों को दूर रखता है और इस आरती का प्रतिदिन जाप करने से शांति, समृद्धि और खुशियां आती हैं। माता लक्ष्मी की कृपा जिस पर होती है उसके पास समृद्धि और धन की कमी कभी नहीं होती तो माता लक्ष्मी की आरती का स्मरण करें :-
|| लक्ष्मी जी की आरती लिरिक्स ||
लक्ष्मी जी की आरती..
ॐ जय लक्ष्मी माता, तुमको निस दिन सेवत,
मैया जी को निस दिन सेवत
हर विष्णु विधाता
|| ॐ जय लक्ष्मी माता ||
उमा रमा ब्रम्हाणी, तुम ही जग माता
ओ मैया तुम ही जग माता
सूर्य चन्द्र माँ ध्यावत, नारद ऋषि गाता
|| ॐ जय लक्ष्मी माता ||
दुर्गा रूप निरंजनी, सुख सम्पति दाता
ओ मैया सुख सम्पति दाता
जो कोई तुम को ध्यावत, ऋद्धि सिद्धि धन पाता
|| ॐ जय लक्ष्मी माता ||
तुम पाताल निवासिनी, तुम ही शुभ दाता
ओ मैया तुम ही शुभ दाता
कर्म प्रभाव प्रकाशिनी, भव निधि की दाता
|| ॐ जय लक्ष्मी माता ||
जिस घर तुम रहती तहँ सब सदगुण आता
ओ मैया सब सदगुण आता
सब सम्ब्नव हो जाता, मन नहीं घबराता
|| ॐ जय लक्ष्मी माता ||
तुम बिन यज्ञ न होता, वस्त्र न कोई पाता
ओ मैया वस्त्र ना पाटा
खान पान का वैभव, सब तुम से आता
|| ॐ जय लक्ष्मी माता ||
शुभ गुण मंदिर सुन्दर, क्षीरोदधि जाता
ओ मैया क्षीरोदधि जाता
रत्ना चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता
|| ॐ जय लक्ष्मी माता ||
धुप दीप फल मेवा, माँ स्वीकार करो
मैया माँ स्वीकार करो
ज्ञान प्रकाश करो माँ, मोहा अज्ञान हरो
|| ॐ जय लक्ष्मी माता ||
महा लक्ष्मी जी की आरती, जो कोई जन गाता
ओ मैया जो कोई गाता
उर आनंद समाता, पाप उतर जाता
|| ॐ जय लक्ष्मी माता ||
इसे भी पढ़ें – श्री हरी विष्णु चालीसा हिंदी में | Vishnu Chalisa lyrics in Hindi.
लक्ष्मी जी की आरती लिरिक्स | Laxmi ji ki Aarti lyrics Video.
Source Credit Follow – Laxmi Aarti by Anuradha Paudwal | Om Jai Laxmi Mata | लक्ष्मीजी की आरती हिंदी