सत्यनारायण व्रत कथा पूजा सामग्री (Satyanarayan vrat Pooja Samagri)

जैसे हम सामान्य पूजा वैभव लक्ष्मी व्रत, हरितालिका तीज व्रत,और एकादशी व्रत अपने घर में छोटे रूप में करते है, यदि आप चाहें तो अपने घर पर स्वयं ही स्वामी श्री सत्यनारायण व्रत कथा पूजा (Satyanarayan vrat Pooja Samagri) कर सकते है विधि विधान से।

सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला मन चाहा फल और सौभाग्य प्रदान करने वाली सत्यनारायण व्रत कथा पूजा कर सकते है इसके लिए सभी के मन में एक शंका रहती है कि पूजा सामग्री सामान कैसे एकत्रित करें, तो आइये आज आपको कथा पूजा सामग्री (Satyanarayan Pooja Saman List ) के बारे में जानकारी देते है।

सत्यनारायण व्रत कथा पूजा सामग्री – Satyanarayan Pooja Saman List

Satyanarayan pooja saman list

श्री फल 2,
सुपारी 11,
लौंग इलायची 10-10 ग्राम,
पान के पत्ते 7,
रोली- मोली 1-1 पैकेट,
जनेऊ- 7
कच्चा दूध- 100 ग्राम
दही – 100 ग्राम
देशी घी – 1.0 कि.
शहद – 250 ग्राम
शक्कर- 250 ग्राम
साबुत चावल – 1.25 कि.
पंच मेवा – 250 ग्राम
पंच मिठाई – 500 ग्राम
ॠतु फल – श्रद्धा अनुसार
फूल माला,फूल – 5 नग
धूप, अगरबत्ती – 1-1 पैकेट
हवन सामग्री – 1 कि.
जौ – 250 ग्राम
काले तिल – 250 ग्राम
मिट्टी के बड़ा दीया – 1
रूई – 1 पैकेट
पीला कपड़ा – 1.25 मी.
कपूर – 1 पैकेट (11 टिक्की)
दोने – 1 पैकेट
आम के पत्ते – 11 पत्ते
आम की लकडियां – हवन के अनुसार
केले के पत्ते – 2 नग
आटे का प्रसाद – श्रद्धा अनुसार
ब्राम्हण को वस्त्र और दक्षिणा – श्रद्धा अनुसार

Home Satyanarayan Pooja Samagri List Download

इन्हें भी पढ़ें –
श्री महालक्ष्मी व्रत कथा एवं आरती। Shree Mahalakshmi Vrat Katha
श्री सत्यनारायण व्रत कथा | Shri Satyanarayan Vrat Katha in Hindi


Satyanarayan vrat Pooja Samagri.

सत्यनारायण व्रत पूजा क्या है ?

सत्यनारायण पूजा हिंदू धर्म में भगवान विष्णु की एक धार्मिक अनुष्ठान पूजा है। पूजा का वर्णन स्कंद पुराण में किया गया है, जो मध्यकालीन युग का संस्कृत पाठ है।

सत्यनारायण पूजा में किस देवता को पूजा जाता है ?

भगवान सत्यनारायण स्वयं श्री हरी विष्णु है यह उनका ही दूसरा नाम है जिनकी पूजा सत्यनारायण व्रत में की जाती है।

सत्यनारायण पूजा कब की जाती है ?

सत्यनारायण पूजा के लिए किसी विशेष मुहूर्त की अवश्यकता नहीं होती सत्यनारायण व्रत कथा में भी यही लिखा है जब आपकी इक्छा हो और आपको समय हो परिवार और बंधुओं के साथ मिलकर पूजा का आयोजन कर लीजिये हा लेकिन अशुद्ध समय और दिन का ध्यान अवश्य रखें।

सत्यनारायण पूजन सामग्री लिस्ट PDF कैसे प्राप्त करें ?

सत्यनारायण पूजन सामग्री लिस्ट PDF आप यहाँ से प्राप्त कर सकते है लेकिन हमने image के रूप में लिस्ट बनायीं है जिसे आप राईट क्लिक करके सेव कर सकते है।

Shri satyanarayan pooja samagri list kaise khoje ?

Shri satyanarayan pooja samagri list aap iss link me jakar padh sakte hai.


भगवानम डॉट कॉम पर हमने आपको इस साल आने वाली सभी व्रत और उपवास के नियम, पूजन की विधि – विधान और उनसे जुड़ी पौराणिक कथाओं के बारे में जानकारी दी है। यहाँ आप विस्तार से जान सकते हैं कि उस दिन क्या-क्या किया जाना चाहिए। और सत्यनारायण व्रत के नियम क्या है जिससे आपको व्रत रखने में और व्रत कथा में किसी भी प्रकार की समस्या न हो।

अधिक जानकारी के लिए हमारे Youtube Channel सब्सक्राइब करें –

धन्यवाद् !!

Scroll to Top