Wo Hanuman Hai Bhajan Lyrics in Hindi :-
एक और हनुमान जी बड़ा प्यारा सा भजन आज आपके लिए लिख रहे है वो हनुमान है भजन लिरिक्स उम्मीद है आपको पसंद आएगा इसकी तर्ज साधारण है रामायण के तर्ज में भी इस भजन का उच्चारण किया जा सकता है बाकी हमारे गायक बंधू तो सब जानते ही होंगे तो चलिए पढ़ते है भजन
इसे भी पढ़ें – तुमने इतना दिया रे भोलेनाथ भजन प्रदीप मिश्रा जी | Tumne Itna Diya Re Bhole Nath Bhajan Lyrics in Hindi
– वो हनुमान है भजन लिरिक्स –
जिसने साधे रघुवर के सारे काम है
जिसने साधे रघुवर के सारे काम है
हनुमान हर सांस पे केवल राम का नाम है
जो राम दीवाना कहलाता सरे – आम है
वो हनुमान है वो हनुमान है
जिसने साधे रघुवर के सारे काम है
जिसकी हर सांस में केवल रघुवर का नाम है
जो सात समंदर लांघे और पल में लंका जलाए
जो अपने इस बल को भी बस राम कृपा बतलाए
जिसके मन में ना कण भर भी अभिमान है
वो हनुमान है वो हनुमान है
जिसने साधे रघुवर के सारे काम है
जिसकी हर सांस पे केवल राम का नाम है
वो राम जो जग का दाता जिस राम से दुनिया सारी
जिसने कितनो की नैया भाव सागर पार उतारी
उस राम पे भी जिस सेवक का एहसान है
वो हनुमान है वो हनुमान है
जिसने साधे रघुवर के सारे काम है
जिसकी हर सांस पे केवल राम का नाम है
जो जीत सके हरि – मन को वो तीर नहीं तरकस में
“सोनू” हनुमान सिखाते भगवान भगत के वश में
जिसके सुमिरन से मिल जाते प्रभु राम है
वो हनुमान है वो हनुमान है
जिसने साधे रघुवर के सारे काम है
जिसकी हर सांस पे केवल राम का नाम है
जो राम दीवाना कहलाता सरेआम है
वो हनुमान है वो हनुमान है
जिसने साधे रघुवर के सारे काम है
जिसकी हर सांस पे केवल राम का नाम है
वो हनुमान है वो हनुमान है
Follow For More – वो हनुमान है | जिसने साधे रघुवर के सारे काम है | Wo Hanuman Hai Bhajan | Reshmi Sharma
इसे भी पढ़ें – खबर मोरी लए रईयो | बागेश्वर धाम भजन | खनिज देव चौहान
भगवानम डॉट कॉम हम आपके लिए लगातार धार्मिक व्रत कथा, पूजन और विधि विधान सम्बंधित जानकारियाँ निरंतर पोस्ट करते रहते है साथ ही हमने हिंदी भजन लिरिक्स, आरती लिरिक्स, चालीसा लिरिक्स का भाग भी जोड़ दिया है जिससे आप इनको भी पढ़कर जानकारियाँ ले सकते है।
किसी भी प्रकार की जानकारियाँ यदि आपको चाहिए तो आप हमें कमेंट के द्वारा बता सकते है या ईमेल द्वारा भी संपर्क कर सकते है। आपको यहाँ पर दी गयी जानकारी कैसी लगी हमें जरुर बताएं।
अधिक जानकारी के लिए हमारे Youtube Channel सब्सक्राइब करें –
धन्यवाद् !!