लोग भगवान की पूजा क्यों करते हैं।

अधिकतर लोगो ने यह प्रश्न पूछा की लोग भगवान की पूजा क्यों करते है इसके लिए हमने इस प्रश्न का जवाब लेख के माध्यम से दिया है पढ़ें और समझें :-

  • लोग भगवान की पूजा क्यों करते हैं हम उन्हें मानते हैं जो सर्वगुण संपन्न है सबसे पवित्र हैं जिनमें कोई कमी नहीं है जो सबसे शक्तिशाली है और जब हम भगवान के इस रूप की पूजा करते हैं या भगवान से जुड़ा कोई भी कार्य करते हैं तो हमारे मन में उतना ही शुद्ध और पवित्र भाव पैदा होता है ।
  • पूजा पद्धति को बनाया गया जिससे रोज हम अपने मन को ऊर्जा से भर सके और एक प्रसन्न मन के साथ दिन की शुरुआत कर अपने जीवन को बेहतर बना सके।
  • हम अपनी आम जिंदगी में बहुत से तनाव का सामना करते हैं तो हम अपने शारीरिक तनाव को तो दूर कर लेते हैं लेकिन मानसिक तनाव को दूर करने के लिए हमारे पास कुछ बेहतर उपाय नहीं है ।
  • भगवान को नहलाना, उनके तिलक लगाना , फूल माला चढ़ाना , उनके भोग लगाना और उनकी आरती करके उनका गुणगान करना यह सभी ऐसे कार्य है जो सकारात्मकता को दर्शाते हैं और हमारा मन जितने शुद्ध भाव के साथ यह सभी काम करता है हमारे मन की सकारात्मक ऊर्जा उतना ही ज्यादा बढ़ती है और यदि हमारे दिन की शुरुआत ऐसे काम से होती है जो हमारे मन को सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है शुद्धता से भर देता है तो हमारा पूरा दिन हर काम अपने आप उत्तम हो जाता है ।
  • लोग परमेश्वर या अपने किसी अन्य इष्ट देवी-देवताओं से अपनी इच्छा-पूर्ति या मन्नत मनवाने के उद्देश्य से भी पूजा-अनुष्ठान करवाते हैं। इसी प्रकार कई लोग केवलअपने मन की शान्ति के लिए भी पूजा-अर्चना-ध्यान करते हैं।

अगर आपके जीवन में भी तनाव बहुत है तो करें इस मंत्र का जाप – संकटनाशन गणेश स्तोत्र मंत्र का पाठ


Scroll to Top