Aarti Girijanandan Ji Ki Lyrics –
पढ़िए श्री गणेश जी की आरती श्री गिरिजानंदन जी की स्वरुप की जो की स्वयं गणेश जी ही है उनका ही एक स्वरुप है जिन्हें हम गिरिजानंदन रूप में पूजते है तो आइये स्मरण करें :-
आरती श्री गिरिजानंदन जी की | Aarti Girijanandan Ji Ki.
आरती गिरिजानंदन की, गजानंद असुर निकन्दन की ।
मुकुट मस्तक पर है न्यारा, हाथ में अंकुश है प्यारा।
गले में मुतियन की माला, उमा सुत देवों में आला ।
प्रथम सब तुमको नमन करें, सदा सुर नर मुनि ध्यान धरे।
करें गुणगान, मिटे अज्ञान, होय कल्याण मिले भक्ति भव भंजन की
गजानंद असुर निकंदन की, आरती गिरिजा नन्दन की।
बाल हठ पितु से तु कीन्हीं, मातु की आज्ञा सर लीन्हीं ।
पूर्ण प्रण तुम अपना कीना, अन्त में मस्तक दे दीना ।
हुई सुन क्रोधित जगमाता, कहे क्या कीन्हा शिवदाता।।
कहाँ हैं नाथ, पुत्र का नाथ, देव मम हाथ, वरन हो निंदा देवन की ।।
गजानंद असुर निकंदन की, आरती गिरिजा नन्दन की।
चकित भये सुनके कैलाशी, करूँ जीवित में अविनाशी ।
गणों से यू बोले वाणी, शीघ्र ही लावो कोई प्राणी ।
जिसे भी पैदा तुम पावो, मनुष्य हो या पशु ले आवो ।
तुरंत बन जाय, शीश गज लाय, दियो जुड़वाय, खुशी मानी तब सुत धन की ।।
गजानंद असुर निकंदन की, आरती गिरिजा नन्दन की।
हुई गणराजा बलधारी, बुद्धि विद्या के अवतारी ।
सकल कारज में हो सिद्धि, दुरावे चंवर सदा रिद्धि ।
आप है मंगल के स्वामी, जानते सब अन्तर्यामी ।
दयालु आप, हरे संताप, क्षमा हो पाप, सुधि अब लीजे भक्तन की ।।
गजानंद असुर निकंदन की, आरती गिरिजा नन्दन की।
आस कीजै पूरण मेरी, लगाईं क्यों तुमने देरी ।
दरस देना जी आप गणेश, मिटाना दुःख दरिद्र क्लेश ।
जगत में रखना मेरी लाज, विजय भक्तन की है गणराज ।
मैं हूँ नादान, मिले सतज्ञान, देव वरदान, करूँ सेवा नित चरणन की ।।
गजानंद असुर निकंदन की, आरती गिरिजा नन्दन की।
– – – – – – – – – – – – – – –
Follow For More – आरती गिरजानंदन की Aarti Girijanandan Ji Ki I MANOJ MISHRA
भगवानम डॉट कॉम हम आपके लिए लगातार धार्मिक व्रत कथा, पूजन और विधि विधान सम्बंधित जानकारियाँ निरंतर पोस्ट करते रहते है साथ ही हमने हिंदी भजन लिरिक्स, आरती लिरिक्स, चालीसा लिरिक्स का भाग भी जोड़ दिया है जिससे आप इनको भी पढ़कर जानकारियाँ ले सकते है।
किसी भी प्रकार की जानकारियाँ यदि आपको चाहिए तो आप हमें कमेंट के द्वारा बता सकते है या ईमेल द्वारा भी संपर्क कर सकते है। आपको यहाँ पर दी गयी जानकारी कैसी लगी हमें जरुर बताएं।
अधिक जानकारी के लिए हमारे Youtube Channel सब्सक्राइब करें –