तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है | Navratri Bhajan Lyrics

Special Navratri Bhajan Lyrics
पढ़िए नवरात्री माता के भजन की श्रंखला में लखबीर सिंग लक्खा का तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है लिरिक्स हिंदी में, लखबीर सिंह लक्खा के भजन हमेशा से ही मधुर और मुग्ध स्वर में होते है तो आइये स्मरण करें :-

यहाँ तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है लिरिक्स
 Tere Darbar Mein Lyrics In Hindi

तेरी छाया में तेरे चरणो में,
मगन हो बैठु तेरे भक्तो में ||

तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है,
तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है,
जिंदगी मिलती है रोतो को हसी मिलती है ||

तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती ह,
तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती ह,
जिंदगी मिलती है रोतो को हसी मिलती ह ||

एक अजब सी मस्ती तन मन पे छाती है,
एक अजब सी मस्ती तन मन पे छाती है,
हर एक जुबा तेरे ओ मैया गीत गाती है |

बजते सितारों से मीठी पुकारो से,
बजते सितारों से मीठी पुकारो से,
गूंजे जहा सारा तेरे उचे जय करो से |
मस्ती में झूमें तेरा दर चूमे,
तेरे चारो तरफ दुनिया ये घूमे ||

ऐसी मस्ती भी भला क्या कही मिलती है,
जिंदगी मिलती है रोतो को हसी मिलती है ||

तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है,
तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती ह,
जिंदगी मिलती है रोतो को हसी मिलती है ||

ओ मेरी शेरो वाली माँ तेरी हर बात अच्छी है,
हर दिल की पूरी है माता मेरी अच्छी है |

सुख दुःख बताती है अपना बनती है,
मुश्किल में हो बच्चे तो माँ ही काम आती है ||

रक्षा करती है अपने भक्तों की,
बात सच्ची करती उनके सपनो की |

सारी दुनिया की दौलत यही मिलती है,
जिंदगी मिलती है रोतो को हसी मिलती है ||

तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है,
तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है,
जिंदगी मिलती है रोतो को हसी मिलती है ||

रोता हुआ आये जो हसता हुआ जाता है,
मन की मुरादों को वो पता हुआ जाता है |

किस्मत के मारो को रोगी बीमारो को,
कर दे भला चंगा अपने दुलारो को ||

पाप कट जाये चरण छूने से,
महकती है दुनिया माँ को छूने से |

फिर तो माँ ऐसी क्या कहीं मिलती है,
जिंदगी मिलती है रोतो को हंसी मिलती है ||

तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है,
तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती ह,
जिंदगी मिलती है रोतो को हसी मिलती है ||

तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है,
तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है ||

तेरे दरबार में…

इसे भी पढ़ें – अगर माँ ने ममता लुटाई ना होती | Navratri Bhajan Lyrics 



भगवानम डॉट कॉम हम आपके लिए लगातार धार्मिक व्रत कथा, पूजन और विधि विधान सम्बंधित जानकारियाँ निरंतर पोस्ट करते रहते है साथ ही हमने हिंदी भजन लिरिक्स, आरती लिरिक्स, चालीसा लिरिक्स का भाग भी जोड़ दिया है जिससे आप इनको भी पढ़कर जानकारियाँ ले सकते है।

किसी भी प्रकार की जानकारियाँ यदि आपको चाहिए तो आप हमें कमेंट के द्वारा बता सकते है या ईमेल द्वारा भी संपर्क कर सकते है। आपको यहाँ पर दी गयी जानकारी कैसी लगी हमें जरुर बताएं।

अधिक जानकारी के लिए हमारे Youtube Channel सब्सक्राइब करें –

Scroll to Top