जानिए दो मुखी रुद्राक्ष के फायदे |

वैसे तो सभी रुद्राक्ष और बहुत ही शुद्ध है और इनके दर्शन मात्र ही बहुत लाभदायी होता है और कई मान्यताएं तो ऐसी है की इनका दर्शन ही बहुत शुभ होता है | तो चलिए अब जानते है है दो-मुखी रुद्राक्ष के बारे में और दो मुखी रुद्राक्ष के फायदे |

Article Read In English

दो मुखी रुद्राक्ष

दो-मुखी रुद्राक्ष में दो धारी होती हैं। यह रुद्राक्ष अर्ध-नारिश्वर स्वरूप है, यह शिव तथा शक्ति का रूप है। इसे धारण करने से भगवान शिव तथा माता पार्वती दोनों ही प्रसन्न होते हैं।

दो मुखी रुद्राक्ष गोहत्या के पाप से मुक्ति दिलाता है तथा यह दिमाग को सन्तुलित रखता है। इसको पहनने से मनुष्य की बुद्धि जाग्रत होती है तथा घर में हर प्रकार की सुख-सुविधा उपलब्ध होती है।

इसको धारण करने से पति-पत्नी में एकात्मय भाव उत्पन्न होता है। यह रुद्राक्ष श्रद्धा तथा विश्वास का स्वरूप है। यह व्यापार-कार्य में सफलता दिलाता है। दोमुखी रुद्राक्ष सांसारिक ऐश्वर्य की प्राप्ति कराता है तथा घर से क्लेश कारण को जड़ से दूर करता है।

दो-मुखी रुद्राक्ष नेपाल का काफी कम होता है तथा मँहगा भी होता है, इसलिये दो-मुखी रुद्राक्ष हरिद्वार (हिमालय) तथा रामेश्वरम का ही अधिक देखने को मिलता है। इसमें भी हरिद्वार (हिमालय) का ही ज्यादा शुभ है।

मूल्य दो मुखी रुद्राक्ष

नेपाली – 2,500 रु० – 5,000 रु० तक । हरिद्वारी (हिमालय) – 100 रुपये से 250 रु० तक । रामेश्वरम् – 10 रु० से 25 रु० तक ।

अन्य पढने योग्य – रुद्राक्ष क्या है? | रुद्राक्ष- मान्यता व महात्म्य | रुद्राक्ष उत्पत्ति की प्राचीन कथा |
अन्य पढने योग्य – जानिए तीन मुखी रुद्राक्ष के फायदे |

अन्य पढने योग्य – जानिए चार मुखी रुद्राक्ष के फायदे |


Scroll to Top