भोलेनाथ की आरती 3 | Aarti Bholenath Ki | Shiv Ji Ki Aarti

Aarti Bholenath Ki (Shiv Ji Ki Aarti) –
जय श्री महाकाल मित्रों आज हम यहाँ हमारे भोलेनाथ के भक्तों के लिए लिख रहे है आरती भोलेनाथजी की तो आइए स्मरण करें :-

इसे भी पढ़ें – त्रिगुण आरती शिव जी की | Trigun Shiv Ji Ki Aarti Lyrics

भोलेनाथ की आरती | Aarti Bholenath Ki.

अभयदान दीजै दयालु प्रभु, सकल सृष्टि के हितकारी ।
भोलेनाथ भक्त दुःखगजन, भवभंजन शुभ सुखकारी।।

दीनदयालु कृपालु कालरिपु, अलखनिरंजन शिव योगी ।
मंगल रूप अनूप छबीले, अखिल भुवन के तुम भोगी।
वाम अंग अति रंगमस- भीने, उमा वदन की छवि न्यारी ।। भोलेनाथooo

असुर निकंदन, सब दुःखभंजन, वेद बखाने जग जाने ।
रुण्डमाल, गल व्याल, भाल-शशि, नीलकण्ठ शोभा साने।
गंगाधर, त्रिसूलधर, विषधर, बाघम्बर, गिरिचारी ।। भोलेनाथooo

यह भवसागर अति अगाध है पार उतर कैसे बूझे ।
ग्राह मगर बहु कच्छप छाये, मार्ग कहो कैसे सूझे ।
नाम तुम्हारा नौका निर्मल, तुम केवट शिव अधिकारी ।। भोलेनाथooo

मैं जानूँ तुम सद्गुणसागर, अवगुण मेरे सब हरियो ।
किंकर की विनती सुन स्वामी, सब अपराध क्षमा करियो ।
तुम तो सकल विश्व के स्वामी, मैं हूँ प्राणी संसारी ।। हूँ भोलेनाथooo

काम, क्रोध, लोभ अति दारुण इनसे मेरो वश नाहीं ।।
द्रोह, मोह, मद संग न छोड़े आन देत नहिं तुम तांई ।।
क्षुधा तृषा नित लगी रहत है, बढ़ी विषय तृष्णा भारी ।। भोलेनाथooo

तुम ही शिवजी कर्ता हर्ता, तुम ही जग के रखवारे ।
तुम ही गगन मगन पुनि पृथ्वी पर्वतपुत्री प्यारे ।
तुम ही पवन हुताशन शिवजी, तुम ही रवि-शशि तमहारी ।। भोलेनाथooo

पशुपति अजर, अमर, अमरेश्वर योगेश्वर शिव गोस्वामी ।
वृषभारूढ़, गूढ़ गुरु गिरिपति, गिरिजावल्लभ निष्कामी ।
सुषमासागर रूप उजागर, गावत हैं सब नरनारी ।। भोलेनाथooo

महादेव देवों के अधिपति, फणिपति- भूषण अति साजै ।
दीप्त ललाट लाल देउ लोचन, आनत ही दुःख भाजै ।
परम प्रसिद्ध, पुनीत, पुरातन, महिमा त्रिभुवन-विस्तारी।। भोलेनाथooo

ब्रह्मा, विष्णु, महेश, शेष मुनि नारद आदि करत सेवा ।
सबकी इच्छा पूरन करते, नाथ सनातन हर देवा ।
भक्ति, मुक्ति के दाता शंकर, नित्य-निरंतर सुखकारी ।। भोलेनाथooo

महिमा इष्ट महेश्वर को जो सीखे, सुने, नित्य गावै ।
अष्टसिद्धि नवनिधि – सुख-सम्पत्ति स्वामीभक्ति मुक्ति पावै ।
श्रीअहिभूषण प्रसन्न होकर कृपा कीजिए त्रिपुरारी ।। भोलेनाथooo


आरती श्री बालाजी हनुमान की | Aarti Shri Balaji Hanuman Ki

भगवानम डॉट कॉम हम आपके लिए लगातार धार्मिक व्रत कथा, पूजन और विधि विधान सम्बंधित जानकारियाँ निरंतर पोस्ट करते रहते है साथ ही हमने हिंदी भजन लिरिक्स, आरती लिरिक्स, चालीसा लिरिक्स का भाग भी जोड़ दिया है जिससे आप इनको भी पढ़कर जानकारियाँ ले सकते है। किसी भी प्रकार की जानकारियाँ यदि आपको चाहिए तो आप हमें कमेंट के द्वारा बता सकते है या ईमेल द्वारा भी संपर्क कर सकते है। आपको यहाँ पर दी गयी जानकारी कैसी लगी हमें जरुर बताएं।

अधिक जानकारी के लिए हमारे Youtube Channel सब्सक्राइब करें –

Scroll to Top