आरती बालकृष्ण जी की | Aarti Balkrishna ki Kije lyrics

Aarti Balkrishna Ki Kije lyrics in hindi – भगवान श्री कृष्ण जी चरणों में शत शत नमन, जैसा की आप जानते है भगवान ने द्वापर युग में कृष्ण अवतार में बहुत सी लीलाएं की और भगवान को आपको नाम से पुकारा गया है और हर नाम के साथ भगवान का एक स्वरुप है तो आज हम आपको भगवान श्री कृष्ण के एक रूप में आरती बालकृष्ण जी की स्मरण करने जा रहे है स्मरण करिए ..!!

इसे भी पढ़ें –

आरती बालकृष्ण जी की | Aarti Balkrishna Ki Kije lyrics in hindi

आरती बालकृष्ण की कीजे ।
अपनों जनम सुफल करि लीजै ।
श्रीयशुदा को परम दुलारौ ।
बाबा की अंखियन कौ तारो ।
गोपिन के प्राणन को प्यारौ ।

इन पैं प्राण निछावरि कीजै । आरती बालकृष्ण जी की ००

बलदाऊ कौ छोटो भैया ।
कनुआँ कहि कहि बोलत मैया ।
परम मुदित मन लेत बलैया ।

यह छबि नयननि में सरि लीजै । आरती बालकृष्ण जी की ००

श्री राधावर सुघर कन्हैया ।
ब्रजजन कौ नवनीत खवैया ।
देखत ही मन नयन चुरैया ।

अपनौ सरबस इनकूँ दीजे । आरती बालकृष्ण जी की ००

तोतरि बोलनि मधुर सुहावै ।
सखन मधुर खेलत सुख पावै ।
सोई सुकृती तो इनकू ध्यावै ।

अब इनकूं अपनो करि लीजै । आरती बालकृष्ण जी की ००

इसे भी पढ़ें –


आरती बालकृष्ण जी की लिरिक्स विडियो :-

Follow For More – आरती बालकृष्ण की कीजे | Aarti Bal Krishna Ki Kije | Shree Krishna Bhajan | Maushmi Dutta


भगवानम डॉट कॉम हम आपके लिए लगातार धार्मिक व्रत कथा, पूजन और विधि विधान सम्बंधित जानकारियाँ निरंतर पोस्ट करते रहते है साथ ही हमने हिंदी भजन लिरिक्स, आरती लिरिक्स, चालीसा लिरिक्स का भाग भी जोड़ दिया है जिससे आप इनको भी पढ़कर जानकारियाँ ले सकते है।किसी भी प्रकार की जानकारियाँ यदि आपको चाहिए तो आप हमें कमेंट के द्वारा बता सकते है या ईमेल द्वारा भी संपर्क कर सकते है। आपको यहाँ पर दी गयी जानकारी कैसी लगी हमें जरुर बताएं।

अधिक जानकारी के लिए हमारे Youtube Channel सब्सक्राइब करें –

Scroll to Top