Lord Ganesh Mantra For Students: हमारे धर्म में किसी भी शुभ कार्य के प्रारंभ से पहले भगवान श्री गणेश का आह्वान किया जाता रहा है। धार्मिक मान्यता भी है कि यदि पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ भगवान गणेश जी की पूजा की जाए तो जीवन की परेशानियां समाप्त होती हैं। और यदि कोई भक्त सात दिनों में एक बुधवार का दिन जो की गणेश जी का दिन कहा जाता है इस दिन व्रत पूजन और अर्चना पूरे श्रद्धा के साथ पूजा करने से भगवान गणेश की विशेष कृपा प्राप्त होती है। सुखकर्ता, दुखहर्ता भगवान श्री गणेश भक्तों की सभी कष्टों को दूर करने वाले हैं।
धार्मिक मान्यता है यदि आपके किसी कार्य में परेशानी आ रही है, या पढाई में मन नहीं लग रहा है, मेहनत कर रहे है सफलता नहीं मिल रही है, तो मित्रों परेशान मत हो, बुधवार के दिन व्रत, भगवान श्री गणेश जी की आरती भक्ति भाव से करें और पूजन के अलावा गणेश चालीसा और गणेश जी के मन्त्रों का जाप करें आपकी साडी समस्याओं का निवारण गणेश जी करेंगे (4 गणेश स्तुति मंत्र छात्रों के लिए)
इसे भी पढ़ें – भजन : ए गनेस के मम्मी | Ae Ganesh Ke Mummy Lyrics In Hindi
4 गणेश स्तुति मंत्र छात्रों के लिए | Ganesh Mantra For Students In Hindi
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥
भगवन श्री गणेश जी का यह मंत्र बहुत प्रभावशाली है, किसी भी कार्य की शुरुआत करते समय इस मंत्र के जाप मात्र से आपके सारे कार्य निर्विघ्न ही गणेश जी संपन्न करने में सहायता करते है और कार्य में आ रही हर बाधा को दूर करते है
ॐ गं गणपतये नमः
हमारे ज्योतिष के अनुसार, यदि आपके जीवन में परेशानियां हैं और उनसे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आप उपरोक्त मंत्र का जाप नियमित करें। भगवान गणेश का ये मंत्र इतना चमत्कारी है कि इसके जाप से जीवन में आने वाली सभी बाधाएं और परेशानियां दूर होती हैं और आपका जीवन सुखमय हो जायेगा।
गणपूज्यो वक्रतुण्ड एकदंष्ट्री त्रियम्बक:।
नीलग्रीवो लम्बोदरो विकटो विघ्रराजक :।।
धूम्रवर्णों भालचन्द्रो दशमस्तु विनायक:।
गणपर्तिहस्तिमुखो द्वादशारे यजेद्गणम।।
कुंडली से ग्रह दोष दूर करने के लिए प्रत्येक बुधवार इस मंत्र का 11 बार जाप करें। इस मंत्र में गणेश जी के 12 नामों का जाप किया जाता है। मान्यता है यदि आप इस मंत्र का जाप किसी मंदिर में भगवान गणेश के सामने बैठकर करेंगे तो आपको शुभ फल की प्राप्ति होगी। साथ ही जीवन में आ रही बढ़ाएं दूर होंगी।
त्रयीमयायाखिलबुद्धिदात्रे बुद्धिप्रदीपाय सुराधिपाय।
नित्याय सत्याय च नित्यबुद्धि नित्यं निरीहाय नमोस्तु नित्यम्।
यदि आपका काम बनते-बनते बिगड़ जा रहा है, तो इस मंत्र का जाप करें। ये मंत्र आपके सभी बिगड़े हुए कार्य को पूर्ण करेंगे। वहीं यदि आपको मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है, तो इस मंत्र का 21 बार जाप करें। भगवान गणेश की कृपा से आपके सभी काम पूरे हो जाएंगे।
इसे भी पढ़ें – श्री गणेश पूजन सर्वप्रथम क्यों ? (Ganesh Puja)
भगवानम डॉट कॉम हम आपके लिए लगातार धार्मिक व्रत कथा, पूजन और विधि विधान सम्बंधित जानकारियाँ निरंतर पोस्ट करते रहते है साथ ही हमने हिंदी भजन लिरिक्स, आरती लिरिक्स, चालीसा लिरिक्स का भाग भी जोड़ दिया है जिससे आप इनको भी पढ़कर जानकारियाँ ले सकते है।किसी भी प्रकार की जानकारियाँ यदि आपको चाहिए तो आप हमें कमेंट के द्वारा बता सकते है या ईमेल द्वारा भी संपर्क कर सकते है। आपको यहाँ पर दी गयी जानकारी कैसी लगी हमें जरुर बताएं।
अधिक जानकारी के लिए हमारे Youtube Channel सब्सक्राइब करें –