आरती श्री गिर्राज महाराज की – Aarti Shri Giriraj ji Maharaj Ki

आरती श्री गिर्राज महाराज की – Aarti Shri Giriraj ji Maharaj Ki

जै-जै गोवर्धन महाराज, नाथ तुम भक्तन हितकारी ।
दानघाटी वाले गिर्राज, राखियो जन अपने की लाज ।
आप हो भक्तन के सिरताज ।।

औपा आपकी से प्रभु अत्र धन और कुटुम्ब ।
भुक्ती-मुक्ती को करे धन्य तरहटी भूमि ।।पूजा लई छिनाय इन्द्र नै गर्व कियो भारी ।
जै-जै गोवर्धन महाराज, नाथ तुम भक्तन हितकारी ।।१।।

बीचा मैं भरी मानसी गंगा, लहर की अद्भुत उठें तरंग करें स्नाना पाप होय भंग ।।

बच्छासुर को कृष्णा ने दीनों धरण पछार ।
ताही के कारणा प्रभु मन से प्रगटी धार ।।
कार्तिक बदी अमावस्या को दीपदान भारी ।
जो-जो गोवर्धना महाराजा, नाथा तुमा भक्तना हितकारी ॥॥२॥ 

करै जो एक रात्रि जागरण, कभी नहीं होया जम्मा अरू मरणा॥ जाययें श्रीकृष्णहिं की शरण ॥

जो कोई दे प्रदक्षिणा कुण्ड-कुण्ड लेय पान । 
जन्म सुफल है जात है सुन लेउ चतुर सुजान ।। 
करि देऊ बेड़ा पार मेरो तुम गिरवर गिरधारी । 
जै-जै गोवर्धन महाराज, नाथ तुम भक्तन हितकारी ।।३।।

विप्र महेश की यही अरदास, सदा ब्रज में ही करूँ निवास । रहूँ मैं सब गुणियन को दास ।।

सब गुणियन को दास हूँ, करि हों माफ कसूर । 
बार-बार विनती करूँ, बनिहों ब्रज की धूरि ।। 
घासीराम युगल छबि ऊपर जाऊँ बलिहारी । 
जै-जै गोवर्धन महाराज, नाथ तुम भक्तन हितकारी ।।४।।

इसे भी पढ़ें –


भगवानम डॉट कॉम हम आपके लिए लगातार धार्मिक व्रत कथा, पूजन और विधि विधान सम्बंधित जानकारियाँ निरंतर पोस्ट करते रहते है साथ ही हमने हिंदी भजन लिरिक्स, आरती लिरिक्स, चालीसा लिरिक्स का भाग भी जोड़ दिया है जिससे आप इनको भी पढ़कर जानकारियाँ ले सकते है।किसी भी प्रकार की जानकारियाँ यदि आपको चाहिए तो आप हमें कमेंट के द्वारा बता सकते है या ईमेल द्वारा भी संपर्क कर सकते है। आपको यहाँ पर दी गयी जानकारी कैसी लगी हमें जरुर बताएं।

अधिक जानकारी के लिए हमारे Youtube Channel सब्सक्राइब करें –

Scroll to Top