श्री निर्वाणषट्कम् अर्थ (Sri Nirvana Shatakam Meaning)

श्री निर्वाणषट्कम् अर्थ हिंदी में हमने आपके लिए इस लेख में प्रस्तुत किया है पढ़िए और अपने अन्दर धारण कीजिये फिर देखिये जीवन कितना आसान लगता है, (Sri Nirvana Shatakam Meaning)

श्री निर्वाणषट्कम् अर्थ (Sri Nirvana Shatakam Meaning Hindi)

मनोबुद्धयहंकारचित्तानिनाहम्नचश्रोत्रजिह्वेनचघ्राणनेत्रे,
नचव्योमभूमिर्नतेजॊनवायु:चिदानन्दरूप:शिवोऽहम्शिवोऽहम्॥1॥

मैं न तो मन हूं, न बुद्धि, न अहंकार, न ही चित्त हूं

मैं न तो कान हूं, न जीभ, न नासिका, न ही नेत्र हूं

मैं न तो आकाश हूं, न धरती, न अग्नि, न ही वायु हूं

मैं तो शुद्ध चेतना हूं, अनादि, अनंत शिव हूं।

नचप्राणसंज्ञोनवैपञ्चवायु:नवासप्तधातुर्नवापञ्चकोश:,
नवाक्पाणिपादौनचोपस्थपायूचिदानन्दरूप:शिवोऽहम्शिवोऽहम्॥2॥

मैं न प्राण हूं,  न ही पंच वायु हूं

मैं न सात धातु हूं,

और न ही पांच कोश हूं

मैं न वाणी हूं, न हाथ हूं, न पैर, न ही उत्‍सर्जन की इन्द्रियां हूं

मैं तो शुद्ध चेतना हूं, अनादि, अनंत शिव हूं।

नमेद्वेषरागौनमेलोभमोहौमदोनैवमेनैवमात्सर्यभाव:,
नधर्मोनचार्थोनकामोनामोक्ष:चिदानन्दरूप:शिवोऽहम्शिवोऽहम्॥3॥

न मुझे घृणा है, न लगाव है, न मुझे लोभ है, और न मोह

न मुझे अभिमान है, न ईर्ष्या

मैं धर्म, धन, काम एवं मोक्ष से परे हूं

मैं तो शुद्ध चेतना हूं, अनादि, अनंत शिव हूं।

नपुण्यंनपापंनसौख्यंनदु:खम्नमन्त्रोनतीर्थंनवेदार्नयज्ञा:,
अहंभोजनंनैवभोज्यंनभोक्ताचिदानन्दरूप:शिवोऽहम्शिवोऽहम्॥4॥

मैं पुण्य, पाप, सुख और दुख से विलग हूं

मैं न मंत्र हूं, न तीर्थ, न ज्ञान, न ही यज्ञ

न मैं भोजन(भोगने की वस्‍तु) हूं, न ही भोग का अनुभव, और न ही भोक्ता हूं

मैं तो शुद्ध चेतना हूं, अनादि, अनंत शिव हूं।

न मे मृत्युशंकानमेजातिभेद:पितानैवमेनैवमातानजन्म:,
नबन्धुर्नमित्रंगुरुर्नैवशिष्य:चिदानन्दरूप:शिवोऽहम्शिवोऽहम्॥5॥

न मुझे मृत्यु का डर है, न जाति का भेदभाव

मेरा न कोई पिता है, न माता, न ही मैं कभी जन्मा था

मेरा न कोई भाई है, न मित्र, न गुरू, न शिष्य,

मैं तो शुद्ध चेतना हूं, अनादि, अनंत शिव हूं।

अहंनिर्विकल्पॊनिराकाररूपॊविभुत्वाच्चसर्वत्रसर्वेन्द्रियाणाम्,
नचासंगतंनैवमुक्तिर्नमेय:चिदानन्दरूप:शिवोऽहम्शिवोऽहम्॥6॥

मैं निर्विकल्प हूं, निराकार हूं

मैं चैतन्‍य के रूप में सब जगह व्‍याप्‍त हूंसभी इन्द्रियों में हूं,

न मुझे किसी चीज में आसक्ति है, न ही मैं उससे मुक्त हूं,

मैं तो शुद्ध चेतना हूं, अनादि‍, अनंत शिव हूं।


श्री निर्वाणषट्कम् अर्थ (Sri Nirvana Shatakam Meaning)

श्री निर्वाणषट्कम् अर्थ (Sri Nirvana Shatakam Meaning In English)

Neither am I the Mind, nor the Intelligence or Ego,
Neither am I the organs of Hearing (Ears), nor that of Tasting (Tongue), Smelling (Nose) or Seeing (Eyes),
Neither am I the Sky, nor the Earth, Neither the Fire nor the Air,
I am the Ever Pure Blissful Consciousness; I am Shiva, I am Shiva,|| 1 ||

Neither am I the Vital Breath, nor the Five Vital Airs,
Neither am I the Seven Ingredients (of the Body), nor the Five Sheaths (of the Body),
Neither am I the organ of Speech, nor the organs for Holding ( Hand ), Movement ( Feet ) or Excretion,
I am the Ever Pure Blissful Consciousness; I am Shiva, I am Shiva,|| 2 ||

Neither do I have Hatred, nor Attachment, Neither Greed nor Infatuation,
Neither do I have Pride, nor Feelings of Envy and Jealousy,
I am Not within the bounds of Dharma (Righteousness), Artha (Wealth), Kama (Desire) and Moksha (Liberation) (the four Purusarthas of life),
I am the Ever Pure Blissful Consciousness; I am Shiva, I am Shiva,|| 3 ||

Neither am I bound by Merits nor Sins, neither by Worldly Joys nor by Sorrows,
Neither am I bound by Sacred Hymns nor by Sacred Places, neither by Sacred Scriptures nor by Sacrifies,
I am Neither Enjoyment (Experience), nor an object to be Enjoyed (Experienced), nor the Enjoyer (Experiencer),
I am the Ever Pure Blissful Consciousness; I am Shiva, I am Shiva,|| 4 ||

Neither am I bound by Death and its Fear, nor by the rules of Caste and its Distinctions,
Neither do I have Father and Mother, nor do I have Birth,
Neither do I have Relations nor Friends, neither Spiritual Teacher nor Disciple,
I am the Ever Pure Blissful Consciousness; I am Shiva, I am Shiva,|| 5 ||

I am Without any Variation, and Without any Form,
I am Present Everywhere as the underlying Substratum of everything, and behind all Sense Organs,
Neither do I get Attached to anything, nor get Freed from anything,
I am the Ever Pure Blissful Consciousness; I am Shiva, I am Shiva, || 6 ||


भगवानम डॉट कॉम पर हमने आपको इस साल आने वाली सभी व्रत और उपवास के नियम, पूजन की विधि – विधान और उनसे जुड़ी पौराणिक कथाओं के बारे में जानकारी दी है। यहाँ आप विस्तार से जान सकते हैं कि उस दिन क्या-क्या किया जाना चाहिए। और सत्यनारायण व्रत के नियम क्या है जिससे आपको व्रत रखने में और व्रत कथा में किसी भी प्रकार की समस्या न हो।

अधिक जानकारी के लिए हमारे Youtube Channel सब्सक्राइब करें –

Scroll to Top