श्री गणेश जी के 5 महा मंत्र और गणपति वंदना (Ganesh Mantra Aur Vandana)

कहते है गणेश जी अपने हर भक्त की मनोकामना पूर्ति करते है और जो भी भक्त सच्चे मन से गणपति वंदना का पाठ करता है उसकी सारी मनोकामनाए पूर्ण होती इस लेख में हम आपके लिए गणेश जी के 5 महा मंत्र आपको बता रहे है (Ganesh Mantra Aur Vandana) जो गणेश उत्सव और गणेश पूजन में लाभकारी है।

श्री गणेश जी के 5 महा मंत्र (Ganesh Mantra aur Vandana)

* श्री महागणपतिस्वरूप प्रणव-मंत्र – ‘ॐ’ ।

* श्री महागणपति का प्रणव-सम्पुटित बीज- मंत्र – ‘ॐ गं ॐ’ ।

* सबीज गणपति मंत्र – ‘गं गणपतये नमः’ । प्रणवादि सबीज गणपति-मंत्र- ‘ॐ गं गणपतये नमः’।

 नाम-मंत्र –

ॐ नमो भगवते गजाननाय । (द्वादशाक्षर)

श्री गणेशाय नमः (स्पताक्षर)

ॐ श्री गणेशाय नमः (अष्टाक्षर)

ॐ वक्रतुण्डाय नमः (नाम मंत्र)

इसे भी पढ़ें – श्री एकदंत स्तोत्र (Shri Ekdant Stotra | Ganesh Stotra)

गणपति वंदना (Ganesh Mantra Aur Vandana)

खर्वं स्थूलतनुं गजेन्द्रवदनं लंबोदर सुन्दरं, 
प्रस्यन्दन्मदगन्धलुब्धमधुपायालोलगण्डस्थलम् । 
दन्ताघातविदारितारिरूधिरैः सिन्दूरशोभाकरं, 
वंदे शैलसुतासुतं गणपतिं सिद्धप्रदं कामदम् ।


भगवानम डॉट कॉम पर हमने आपके लिए कुछ नए भाग भी जोडें है जिससे आपको और भी अन्य जानकारियां प्राप्त होती रहे जैसे | पौराणिक कथाएं | भजन संध्या | आरती संग्रह | व्रत कथाएं | चालीसा संग्रह | मंत्र संग्रह | मंदिर संग्रह | ब्लॉग | इन्हें भी पढ़ें और अपने विचार हमें कमेंट में बताये जिससे हम समय पर अपडेट करते रहे। हमसे जुड़ने के लिए फॉलो करें यू ट्यूब चेनल, इन्स्टाग्राम और फेसबुक से।

Scroll to Top