आरती जगदम्बा की (Maa Jagdamba Aarti Lyrics)

जैसा की सभी जानते नवरात्री का पावन पर्व आने वाले है इस लेख में हमने आरती जगदम्बा की लिरिक्स (Maa Jagdamba Aarti Lyrics) वर्णित किया है जिसे पूजन में स्तुति की जाती है साथ ही हमने काली माता की आरती भी अगले लेख में वर्णित किया है आप इसे भी पढ़ सकते है तो आइये स्मरण करे:-

आरती जगदम्बा की (Maa Jagdamba Aarti Lyrics)

आरती कीजै शैल सुता की,
जगदम्बा की आरती कीजै ।।
स्नेह, सुधा, सुख सुन्दर लीजै,

जिनके नाम लेत दृग भीजै ।
ऐसी वह माता वसुधा की ।।

पाप विनाशिनी, कलि मल हारिणी ।
दयामयी भवसागर तारिणी ।।

शस्तर धारिणी शैल विहारिणी ।
बुद्धिराशी गणपति माता की ।।

सिंहवाहिनी मातु भवानी ।
गौरव ज्ञान करे जै प्रानी ।।

शिव के हृदयासन की रानी ।
करें आरती मिल जुल ताकी ।।

आरती कीजै शैल सुता की,
जगदम्बा की आरती कीजै ।।


भगवानम डॉट कॉम पर हमने आपके लिए कुछ नए भाग भी जोडें है जिससे आपको और भी अन्य जानकारियां प्राप्त होती रहे जैसे | पौराणिक कथाएं | भजन संध्या | आरती संग्रह | व्रत कथाएं | चालीसा संग्रह | मंत्र संग्रह | मंदिर संग्रह | ब्लॉग | इन्हें भी पढ़ें और अपने विचार हमें कमेंट में बताये जिससे हम समय पर अपडेट करते रहे। हमसे जुड़ने के लिए फॉलो करें यू ट्यूब चेनल, इन्स्टाग्राम और फेसबुक से।

Scroll to Top