आरती वैष्णो देवी की | Maa Vaishno Devi Ki Aarti
सुन मेरी देवी पर्वत वासिनी, कोई तेरा पार न पाया ।।
पान सुपारी ध्वजा नारियल, ले तेरी भेंट चढ़ाया ।।
सुआ चोली तेरे अंग विराजे, केसर तिलक लगाया ।।
ब्रह्मा वेद पढ़े तेरे द्वारे, शंकर ध्यान लगाया ।।
सुन मेरी देवी पर्वत वासिनी, कोई तेरा पार न पाया ।।
नंगे नंगे पग से तेरे, सम्मुख अकबर आया ।।
सोने का छत्र चढ़ाया ।।
ऊँचे पर्वत बन्यो शिवालौ, नीचे महल बनाया ।।
सतयुग द्वापर त्रेता मध्ये, कलयुग राज बसाया ।।
धूप दीप नैवेद्य आरती, मोहन भोग लगाया ।।
ध्यानु भक्त मैया तेरे गुण गावै, मनवांछित फल पाया ।।
सुन मेरी देवी पर्वत वासिनी, कोई तेरा पार न पाया ।।
इसे भी पढ़ें – आरती श्री पार्वती देवी की | Parvati Mata ki Aarti
माता वैष्णो का प्रिय मंत्र ?
वैष्णो देवी मंत्र – ॐ श्री वैष्णवी नमः। पाद्योः पाद्यं समर्पयामि।
अटका आरती किसे कहते है ?
माता वैष्णो जिस पवित्र गुफा में विराजमान है उस स्थान को अटका नाम से जाना गया है जहाँ पर स्वर्ण जडित गुफा बहुत ही सुन्दर है और उसी स्थान में प्रतिदिन होने वाली सुबह शाम आरती को वैष्णो देवी अटका आरती के नाम से जानते है
वैष्णो देवी पर्वत का नाम क्या है ?
त्रिकूट पर्वत – इसी स्थान में माता वैष्णो देवी ने तपस्या की थी
वैष्णो देवी में पूजन और प्रसाद के लिए कैसे पता करें ?
वैष्णो देवी में पूजन और प्रसाद के लिए maavaishnodevi.org में संपर्क करना होगा जो की यहाँ की अधिकारिक वेबसाइट है
Maa Vaishno Devi Ki Aarti PDF
हमने अभी इसको नहीं जोड़ा है इस पेज को बुकमार्क करके उपयोग कर सकते है और पढ़ सकते है
भगवानम डॉट कॉम पर हमने आपके लिए कुछ नए भाग भी जोडें है जिससे आपको और भी अन्य जानकारियां प्राप्त होती रहे जैसे | पौराणिक कथाएं | भजन संध्या | आरती संग्रह | व्रत कथाएं | चालीसा संग्रह | मंत्र संग्रह | मंदिर संग्रह | ब्लॉग | इन्हें भी पढ़ें और अपने विचार हमें कमेंट में बताये जिससे हम समय पर अपडेट करते रहे। हमसे जुड़ने के लिए फॉलो करें यू ट्यूब चेनल, इन्स्टाग्राम और फेसबुक से।