‘या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता।
-जय माँ दुर्गा
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥’
पढ़िए – श्री दुर्गा चालीसा – नमो नमो दुर्गे सुख करनी | Shri Durga Chalisa.
शारदीय नवरात्रि 2022 में 9 दिनों की पूजा और मंत्र विधि सहित |
माँ अम्बे जी की आरती | Maa Ambe Ji ki Aarti Lyrics.
ओ अम्बे तू है जगदम्बे काली,
जय दुर्गे खप्पर वाली।
तेरे ही गुण गायें भारती ,
ओ मैया हम सब उतारें तेरी आरती ।।
तेरे भक्त जनों पर माता ,
भीड़ पड़ी है भारी ।
दानव दल पर टूट पड़ो मां ,
करके सिंह सवारी ।।
सौ सौ सिंह से है बलशाली ,
है दस भुजा वाली ।
ओ मैया…..
मां बेटे का है इस जग में,
बड़ा ही निर्मल नाता ।
पूत कपूत सुने हैं पर ना,
माता सुनी कुमाता ।
सब पे करुणा दरसाने वाली ,
अमृत बरसाने वाली।
दुखियों के दुखड़े निवारती ।
ओ मैया…..
नहीं मांगते धन और दौलत ,
न चांदी न सोना ।
हम तो मांगे मां तेरे मन में,
एक छोटा सा कोना ।
सबकी बिगड़ी बनाने वाली,
लाज बचाने वाली ।।
सातियों के सतियों के सत को संवारती ।
ओ मैया…..
Aarti Ambe Tu Hai Jagdambe Kali With Lyrics By Anuradha Paudwal.
Aarti Ambe Tu Hai Jagdambe Kali With Lyrics By Anuradha Paudwal