आज की तिथि - Aaj Ki Tithi

आज की तिथि


जानिए आज का पंचांग के अनुसार आज की तिथि o आज के नक्षत्र और योग की गणना o आज का व्रत o आज का शुभ मुहूर्त o आज का विशेष

  • गुरुवार के दिन तुलसी के पौधे में देसी गाय का शुद्ध कच्चा दूध डालने से लक्ष्मी की कृपा मिलती है।
  • गुरुवार के दिन “ऊं नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जप व गाय को दाल- गुड़, हरा चारा, रोटी इत्यादि खिलाने अर्थात गाय की सेवा करने से श्री विष्णु हरि का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
  • यदि आपकी कुंडली में शिक्षा, विवाह- संतान व भाग्य भाव के कारक ग्रह गुरु ग्रह कमजोर स्थिति में है तो गुरुवार का व्रत करने से गुरु ग्रह की अनुकूलता प्राप्त होती है।
  • गुरुवार के दिन बाल काटना, नाखून काटना, सिर धोना, तेल मालिश करना आदि कार्य वर्जित माने गए हैं।

हिंदू पंचांग के अनुसार आज की तिथि व आज की तारीख और गणनायें

दिनांक20 मार्च 2025, गुरुवार
माहचैत्र
पक्षकृष्ण
तिथिषष्ठी (२६:४५ से सप्तमी)
नक्षत्रअनुराधा (२३:३१ से ज्येष्ठा)
करणगर (१३:४४ तक), वणिज (२६:४५ तक)
योगवज्र (१८:२० से सिद्धि)

सूर्य व चन्द्र से सम्बंधित गणनाएं

सूर्योदय06.29
सूर्यास्त06.28
सूर्य राशीकुंभ
चन्द्र राशीवृश्चिक
चंद्रोदय24.07
चंद्रास्त9.23
ऋतुवसंत

माह एवं वर्ष गणनाएं

शक संवत1946
विक्रम संवत2081
काली संवत5126
मास पुर्णिमांतचैत्र
मास अमांतफाल्गुन

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)

दुष्टमुहूर्त10:27 से 11:16 तक, 15:18 से 16:16 तक
राहु काल13:59 से 15:30 तक
कालवेला/अर्द्धयाम16:55 से 17:43 तक
कुलिक 10:27 से 11:16 तक
दिशा शूलदक्षिण

शुभ समय (शुभ मुहूर्त)

ब्रह्म मुहूर्त4:00 से 5:00 तक
अभिजीत12.04 से 12:53 तक
विजय मुहूर्त
गोधूलि बेला 18:30 से 19:18 तक

भगवानम डॉट कॉम पर हमने आपके लिए कुछ नए भाग भी जोडें है जिससे आपको और भी अन्य जानकारियां प्राप्त होती रहे जैसे | पौराणिक कथाएं | भजन संध्या | आरती संग्रह | व्रत कथाएं | चालीसा संग्रह | मंत्र संग्रह | मंदिर संग्रह | ब्लॉग | इन्हें भी पढ़ें और अपने विचार हमें कमेंट में बताये जिससे हम समय पर अपडेट करते रहे। हमसे जुड़ने के लिए फॉलो करें यू ट्यूब चेनल, इन्स्टाग्राम और फेसबुक से।

Scroll to Top