Aarti Pretraj Sarkar Ki – प्रेतराज का अर्थ होता है प्रेतों के राजा होता है। रामायण के अरण्यकाण्ड में कहा गया है कि जा पर कृपा राम की होई, ता पर कृपा करे सब कोई। इसका अर्थ है जिस पर परमात्मा अपनी कृपा करते हैं, उसपर चारों ओर से कृपा बरसती है। प्रेतराज सरकार मेंहदीपुर बालाजी मंदिर में बालाजी महाराज के सहायक हैं। प्रेतराज का भोग मे प्रिय खीर का भोग विशेष है। इसी के साथ उन्हें पके हुए चावलों का भी भोग लगाया जाता है। चलिए स्मरण करें आरती प्रेतराज सरकार की :-
इसे भी पढ़ें – आरती कीजै रामचन्द्र जी की | Shri Ramchandra Ji Ki Aarti Lyrics
आरती प्रेतराज सरकार की – Aarti Pretraj Sarkar Ki
जय प्रेतराज कृपालु मेरी, अरज अब सुन लीजिये ।
मैं शरण तुम्हारी आ गया हूँ, हे नाथ दर्शन दीजिये ।।
मैं करूँ विनती आपसे अब, तुम दयामय चित धरो ।
चरणों का ले लिया आसरा, प्रभु वेग से मेरा दुःख हरो ।।
सिर पर मुकुट कर में धनुष, गलबीच मोतियन माल है ।
जो करे दर्शन प्रेम से सब, कटत तन के जाल हैं ।।
जब पहन बख्तर ले खड़ग, बांई बगल में ढाल है ।
ऐसा भयंकर रूप जिनका, देख डरपत काल है ।।
अति प्रबल सेना विकट योद्धा, संग में विकराल हैं ।
व भूत प्रेत पिशाच बाँधे, कैद करते हाल हैं ।।
तब रूप धरते वीर का, करते तैयारी चलन की ।
संग में लड़ाके ज्वान जिनकी, थाह नहीं है बलन की ।।
तुम सब तरह समर्थ हो, प्रभुसकल सुख के धाम हो ।
दुष्टों के मारनहार हो, भक्तों के पूरण काम हो ।।
मैं हूँ मती मन्द मेरी, बुद्धि को निर्मल करो ।
अज्ञान का अन्धेर उर में, ज्ञान का दीपक धरो ।।
सब मनोरथ सिद्ध करते, जो कोई सेवा करे ।
तन्दुल बूरा घृत मेवा, भेंट ले आगे धरे ।।
सुयश सुन कर आपका, दुखिया तो आये दूर के ।
सब स्त्री अरु पुरुष आकर, पड़े हैं चरण हजूर के ।।
लीला है अद्भुत आपकी, महिमा तो अपरंपार है ।
मैं ध्यान जिस दम धरत हूँ, रच देना मंगलाचार है ।।
सेवक गणेशपुरी महन्त जी, की लाज तुम्हारे हाथ है ।
करना खता सब माफ, उनकी देना हरदम साथ है ।।
दरबार में आओ अभी, सरकार में हाजिर खड़ा ।
इन्साफ मेरा अब करो, चरणों में आकर गिर पड़ा ।।
अर्जी बहुत दे चुका, अब गौर इस पर कीजिये ।
तत्काल इस पर हुक्म लिख दो, फैसला कर दीजिए ।।
महाराज की यह स्तुति, कोई नेम से गाया करे ।
सब सिद्ध कारज होय उनके, रोग पीड़ा सब टरे ।।
“सुखराम” सेवक आपका, उसको नहीं बिसराइये ।
जै जै मनाऊँ आपकी, बेड़े को पार लगाइये ।।
आरती प्रेतराज सरकार की – Aarti Pretraj Sarkar Ki Video lyrics
फॉलो करें – Jai Pretraj Ji I Aarti Jai Pretraj Ji I Shree Mehandipur Balaji Ki Aartiyan I RAKSHA BHANDARI