आरती साईं बाबा जी की | Aarti Sai baba lyrics in Hindi

Aarti Sai baba in hindi – महाराष्ट्र में स्थित शिर्डी में साईं बाबा का स्थान है जो की बहुत ही पवित्र और निर्मल है, कहते यह शिर्डी साईं की है और साईं शिर्डी के है तो चलिए स्मरण करते है “आरती साईं बाबा जी की”

इन्हें भी पढ़ें – शनि देव आरती लिरिक्स इन हिंदी | Shri Shanidev Aarti

आरती साईं बाबा जी की | Aarti Sai Baba Soukhya Datar Jeeva Lyrics

आरती साईबाबा सौख्य दातार जीवा चरण रज धारें ।।

दो दासों का सहारा भक्तों का सहारा।। आरती साईबाबा…. 

जल जाये अनंग स्व स्वरूप रहें मग्न। 

मुमुक्ष जन उबारो हे देवा श्री रंग। देवा श्री रंग। आरत्ती साईबाबा ।।१।। 

जैसा मन में भाव। तैसा पावे अनुभव। 

दास पर दया रहे। ऐसा तेरा स्वभाव। तिहारा स्वभाव ।। आरती साईबाबा ।।२।। 

तुम्हारा नाम जपना हरे संसृति व्यथा। अपार तव करनी।

मार्ग पायें अनाथा। पायें अनाथा ।। आरती साईंबाबा ।।३।।

कलियुगी अवतार सगुण ब्रह्म साकार। अवतीर्ण हुए हैं। 

स्वामी दत्त दिगंबर। दत्त दिगंबर ।। आरती साईंबाबा ।।४।। 

आठ दिन में गुरुवार । भक्त ध्याते अपार । प्रभु पद देखें वे। 

भव भय निवारें। भय निवारें ।। आरती साईबाबा । । ५ ।। 

करूँ निछावर । तब चरण रज सेवा। कामना करूँ इसकी। 

हे देवाधि देवा। देवाधि देवा ।। आरती साईंबाबा । । ६ ।। 

मैं हूँ दीन चातक निर्मल तोय निज सुख दे दो माधव । 

यही अपना विरद संभालो। विरद संभालो। आरती साईबाबा ।।७।।


साई बाबा काकड़ आरती | Pramod Medhi Sai Baba Kakad Aarti

Follow For More – Saibaba Dhoop Aarti | साईबाबा धूप आरती : Evening Original Aarti | Pramod Medhi | Sai Aashirwad


भगवानम डॉट कॉम हम आपके लिए लगातार धार्मिक व्रत कथा, पूजन और विधि विधान सम्बंधित जानकारियाँ निरंतर पोस्ट करते रहते है साथ ही हमने हिंदी भजन लिरिक्स, आरती लिरिक्स, चालीसा लिरिक्स का भाग भी जोड़ दिया है जिससे आप इनको भी पढ़कर जानकारियाँ ले सकते है।किसी भी प्रकार की जानकारियाँ यदि आपको चाहिए तो आप हमें कमेंट के द्वारा बता सकते है या ईमेल द्वारा भी संपर्क कर सकते है। आपको यहाँ पर दी गयी जानकारी कैसी लगी हमें जरुर बताएं।

अधिक जानकारी के लिए हमारे Youtube Channel सब्सक्राइब करें –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top