आरती श्री बालाजी हनुमान की | Aarti Shri Balaji Hanuman Ki.

Aarti Shri Balaji Hanuman Ki
पढ़िए पवन पुत्र हनुमान जी के बालाजी स्वरुप की आरती जिसको प्रायः हनुमान चालीसा और हनुमान अष्टक के बाद स्मरण किया जाता है तो आइये स्मरण करें आरती श्री बालाजी हनुमान की :-

इसे भी पढ़ें – जानिए श्री बालाजी बागेश्वर धाम सरकार दर्शन और अर्जी कैसे करे

आरती श्री बालाजी हनुमान की | Aarti Shri Balaji Hanuman Ki.

ॐ जय हनुमतवीरा स्वामी जय हनुमतवीरा ।
संकट मोचन स्वामी तुम हो रणधीरा ।। ॐ ।।

पवन पुत्र अंजनी सुत महिमा अति भारी ।
दुःख दारिद्र मिटाओ संकट सब हारी ।। ॐ ।।
बाल समय में तुमने रवि को भक्ष लियो ।
देवन स्तुति कीन्हीं तबही छोड़ दियो ।। ॐ ।।

कपि सुग्रीव राम संग मैत्री करवाई ।
बालीबली मराये कपीशहि गद्दी दिलवाई ।। ॐ ।।
जारि लंक को ले सिय की सुधि वानर हर्षाये ।
कारज कठिन सुधारे रघुवर मन भाये ।। ॐ ।।

शक्ति लगी लक्ष्मण के भारी सोच भयो ।
लाय संजीवन बूटी दुःख सब दूर कियो ।। ॐ ।।
ले पाताल अहिरावण जबहि पैठि गयो ।
ताहि मारि प्रभु लाये जय जयकार भयो । । ॐ ।।

घाटे मेंहदीपुर में शोभित दर्शन अति भारी ।
मंगल और शनिश्चर मेला है जारी ।। ॐ ।।
श्री बालाजी की आरती जो कोई नर गावे ।
कहत इन्द्र हर्षित मनवांछित फल पावे ।। ॐ ।।

इसे भी पढ़ें – हनुमान जी के 108 नाम का वर्णन | Hanuman ji 108 Naam.


भगवानम डॉट कॉम हम आपके लिए लगातार धार्मिक व्रत कथा, पूजन और विधि विधान सम्बंधित जानकारियाँ निरंतर पोस्ट करते रहते है साथ ही हमने हिंदी भजन लिरिक्स, आरती लिरिक्स, चालीसा लिरिक्स का भाग भी जोड़ दिया है जिससे आप इनको भी पढ़कर जानकारियाँ ले सकते है। किसी भी प्रकार की जानकारियाँ यदि आपको चाहिए तो आप हमें कमेंट के द्वारा बता सकते है या ईमेल द्वारा भी संपर्क कर सकते है। आपको यहाँ पर दी गयी जानकारी कैसी लगी हमें जरुर बताएं।

अधिक जानकारी के लिए हमारे Youtube Channel सब्सक्राइब करें –

Scroll to Top