प्रिय पाठक,
हमारा लेखन नियोजन है हम यहाँ www.bhagwanam.com में आपको जितनी भी सके उतनी जानकारियाँ एकत्र कर ब्लॉग के रूप प्रदान करने का निरंतर प्रयास करते रहते है|
हम और हमारी टीम का भी यही मानना है जितनी भी बाते हम आपको ज्यादा से ज्यादा बता सके हमारे लिए यह गर्व की बात होगी क्यूंकि आज भी हमारे आस पास कुछ ऐसे लोग है जिनकी जिनको अभी भी कुछ बातों का ज्ञान नहीं है यूँ कहे की वो हमारे भगवान (ईश्वर) के बारे में ज्यादा नहीं जानते जो की उनके लिए जानना बहुत जरुरी है|
क्यूंकि आप इस विश्व की इतनी पावन भूमि का हिस्सा जिसे “भारतवर्ष” के नाम से जाना जाता है|
यहाँ इस पावन भूमि पर अनेक प्रकार की गाथाये और भगवान चरित्र रहे है जिनसे लोग अभी भी अनभिग्य है|
इसीलिए हमने इस विषय का चयन किया है और हमारे पूज्य गुरूजी “१०८ पं. श्री नंद कुमार गर्ग” जी महाराज के चरण वंदन और आशीर्वाद से उनके सानिध्य में यह लेखन की शुरुआत करी गई है और हमें उम्मीद है यह भगवान लेखन आपके कुछ सवाल और आपके अल्पज्ञान को पूर्ण करने में मदद करेगा और आपके जीवन में सत्य और साक्षात्कार का नवीन सूर्योदय की रोशनी से आपके चरित्र को भी रोशन करेगा|