बागेश्वर धाम में अर्जी लगाते समय इन बातों का ध्यान रखें | Bageshwar Dham Arji.

Bageshwar Dham Arji – हमारे प्रिय पाठक यदि बागेश्वर धाम अर्जी लगाने की मनोकामना करते है या आपके मन में कोई चिन्ता सता रही है तो ऐसे में आप बागेश्वर धाम अर्जी लगा सकते है वो भी घर बैठे बागेश्वर बालाजी घर बैठे ही आपकी अर्जी स्वीकार कर लेंगे बागेश्वर बालाजी की अर्जी कैसे लगानी है हम आपको बताते है |

गुरूजी ने एक सन्देश में कहा था यदि आप सिर्फ अर्जी लगाने के लिए बागेश्वर धाम जा रहे है तो अब आप घर बैठे भी बागेश्वर धाम बालाजी सरकार की अर्जी लगा सकते है लेकिन दर्शन करने बागेश्वर धाम सरकार जरुर जाये, बहुत शांति मिलती है धाम में जाकर यह लाखों लोगो का अनुभव है |

घर से ही लगाये बागेश्वर धाम अर्जी | Bageshwar Dham Arji.

यहाँ पर हम आपको कुछ तरीके बता रहे है तो बागेश्वर धाम सरकार ने स्वयं बताये है तो इन बातों ध्यान अवश्य रखें |

बागेश्वर सरकार गुरूजी द्वारा बताये गए निर्देश :-

नियम क्र . 1 कटोरी में गंगाजल रखें और 3 दीपक रखें,

नियम क्र . 2 अब मंत्र का जाप करें और फूल समर्पित करें,

नियम क्र . 3 मंत्र है – “ॐ बागेश्वराय नमः”

नियम क्र . 4 एक लाल रंग का कपड़ा लें और नारियल लें,

नियम क्र . 5 अब अपनी अर्जी को बांधिए और साथ ही मंत्र जा जाप करिए 1 माला फेरनी है |

नोट – लहसुन और प्याज का त्याग कर दीजिये यदि आपको अर्जी लगानी है |

कैसे जानें अर्जी स्वाकार हुई है या नहीं |

यदि आप ने शुद्ध मन से प्रार्थना और पूरी श्रद्धा के साथ बागेश्वर धाम अर्जी लगायी है निश्चित मानिये बागेश्वर धाम बालाजी आपकी अर्जी जरुर स्वीकार करेंगे, इसके लिए गुरूजी के बताये अनुसार यदि आप नियम का पालन करते है और प्रतिन माला फेरते है तो आपको 2 -3 दिन के भीतर स्वप्न में बन्दर दिखाई देगा जो की स्वयं हनुमान जी ही है और यदि ऐसा हुआ तो आप समझ जाइये की आपकी अर्जी बागेश्वर धाम बालाजी ने स्वीकार कर ली है और आपकी अर्जी बागेश्वर धाम बालाजी में लग गयी है |

यदि बागेश्वर धाम में अर्जी लगाते समय इन बातों का ध्यान रखें तो आपकी अर्जी अवश्य मानी होगी यह बागेश्वर धाम गुरूजी ने स्वयं बताया है मार्ग |

क्या है बागेश्वर धाम गुरूजी द्वारा बताया गया मंत्र | Bageshwar Dham Guruji Mantra.

बागेश्वर धाम गुरूजी ने बताया है इस मंत्र का पाठ करे बालाजी के सामने जिससे बालाजी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी |

हे बागेश्वर धाम प्रभु, हे बालाजी महाराज,

हे सन्यासी बाबा, हे गुरुदेव भगवान,

हे कलयुग के राजा, हमारी अर्जी स्वीकार करो,

हमारी अर्जी स्वीकार करो,

हे बागेश्वर बालाजी, आजीवन पर्यंत,

आपके चरणों से आपके धाम से हम जुड़े रहेंगे,

हम आते रहेंगे, परंतु हमारी अर्जी स्वीकार करो,

जो भी प्रेत बाधा, तंत्र बाधा, रोग संकट आधि व्याधि हो, उसका निवारण करें, आपकी जय हो, आपकी जय हो,

हे सन्यासी बाबा की सेना,

तत्क्षण हमारी अर्जी स्वीकार करो,

हे सन्यासी बाबा हे दिव्य दरबार,

हे बागेश्वर धाम की शक्तियां, हम पर कृपा करो,

हम पर कृपा करो, हम पर कृपा करो।

बागेश्वर धाम का रहस्य क्या है | Bageshwar Dham ka Rahasya.

बागेश्वर धाम सरकार मानिये एक ऐसा दिव्य दरवार है, जहाँ पर लाखो लोगो की श्रद्धा जुडी हुई है जहाँ लाखों की तादाद में लोग प्रेत बढ़ाये लेकर आटे है और मुक्त हो कर जाते है शारीरिक समस्याये साथ ही जीवन की सभी समस्याओ का निवारण मिलता है और बालाजी का आशीर्वाद मिलता है ऐसे स्थान बागेश्वर धाम का रहस्य स्वयं बालाजी हनुमान है जो सब के संकट हर लेते है |

भगवान श्री हनुमान की कृपा पात्र पंडित श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी और बागेश्वर धाम सरकार पर है जिनके निमित्त से गुरूजी संसार को कष्टों से निवारते है और नया रास्ता बताते है |

आज भी कोई भक्त सच्चे से मन से अपनी अर्जी लगाता है, बागेश्वर धाम सरकार को मन से मानता है तो उसकी ज़िन्दगी की सारी समस्याये दूर हो जाती है इसमें रत्ती भर भी सन्देश नहीं है |

छतरपुर बागेश्वर धाम का सच क्या है ?

बागेश्वर धाम का सच क्या है जब एक व्यक्ति अपने आपको जानने लगता है ध्यान करता है, मन को शांत करता है और धर्म के मार्ग पर चलता रहता है तो उसके अंदर भी कुछ ऐसी प्राकृतिक शक्तियां का आ जाती है जिनके द्वारा वह समस्त लोगों के विचारों को जान जाते है |

Meditation कि शुरुआत होती है स्वयं से, Meditation भी एक ऐसा मार्ग है जिससे कुंडलिनी जाग्रत हो जाती है, जिसे हम कुंडलिनी शक्ति भी कहते हैं, जो भी ब्यक्ति अपनी कुंडलिनी शक्ति को जाग्रत कर लेता है तब वह इंसान एक साधारण इंसान नहीं रहता है वह योगी पुरुषो की श्रेणी मे आ जाता है और महापुरुष होने लगता है|

आश्रम की शक्तियां, बागेश्वर धाम के गुरूजी के अनुसार – गुरूजी ने 6 महीने या 1 साल का तप किया है, उनके दादाओ और परदादाओ को भी यह सिद्धि थी, श्री भगवान हनुमान कि सिद्धि भी है, इसलिए बागेश्वरधाम मे ये शक्तियां आज भी है|

हनुमान बालाजी – जिससे हमारे गुरूजी को प्रेरणा मिलती है, जिससे गुरूजी लोगो के मन की बातो को जान जाते है, भले ही इन बातों को आजकल के व्यक्ति ना माने लेकिन यह शक्तियां पहले भी थी और हमेशा रहेगी, यही सत्य है

आपने देखा होगा अगर आप बागेश्वर धाम गए हैं तो वहां पर जब भी कोई ऐसा व्यक्ति जाता है जिसको भूत प्रेत लगे है तो वह व्यक्ति अपने आप ही कुछ प्रतिक्रिया करने लगता है वहां पर उछलने कूदने लगता है, यह सब उन शक्तियों से होता है जो हमें दिखाई नहीं देती लेकिन होती है |

  • बागेश्वर धाम का सच क्या है ?

    सत्य और निष्ठां से किया हुआ योग और ताप जिसके आधार पर ही गुरूजी को हनुमान बालाजी की कृपा पात्रता मिली है यही सत्य है बागेश्वर धाम का सच भी है |

  • बागेश्वर धाम मंदिर की फोटो दिखाइए ?

    यहाँ पर दिए हुए लिकं पर जाइये और मन्दिर के दर्शन करिए|

  • बागेश्वर धाम की महिमा क्या है ?

    बागेश्वर धाम की महिमा स्वयं बालाजी हनुमान विराजमान है जिनके कृपा पत्र गुरूजी श्री धीरेन्द्र शास्त्री जी महाराज है जो आपकी सारी परेशानियों का निवारण करते है |

  • बागेश्वर धाम कहाँ पर है ?

    बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में ग्राम गढ़ा में स्थित है |

  • बागेश्वर धाम का दरबार ?

    बागेश्वर धाम दरबार की अधिक जानकरी के लिए आपको बागेश्वर धाम ऑफिसियल पेज से जुड़ना होगा जिससे आपको आने वाली बागेश्वर धाम दरबार की जानकारियां मिलती रहेगी और दरबार तक पहुच पाएंगे |

Source & Disclaimer – यहाँ पर बताई गयी सारी जानकारियां बागेश्वर धाम के ऑफिसियल और गुरूजी के द्वारा गयी है |


इसी प्रकार की अनोखी, अद्भुद, और अनमोल कथाओं और देव स्थानों से सम्बंधित जाकारी के लिए जुड़े रहिये हमारी वेबसाइट Bhagwanam.com से | हम हमेशा यहाँ पर शास्त्रों और पुराणों से जुडी जानकारियाँ लिखते रहते है आप हमसे contact us के द्वारा संपर्क भी कर सकते है |

यहाँ पर हम जानकारियां और अध्यात्म से संबधित पोस्ट लिखते है | अगर आपको हमारी वेबसाइट और यह पोस्ट पसंद आई है तो कृपया इसको सब्सक्राइब करे और लाइक करें साथ ही सोशल मीडिया जैसे फेसबुक , इन्स्टाग्राम व्हाट्सएप ग्रुप, टेलीग्राम ग्रुप को भी जरुर जुडें |

हमें कमेंट में जरुर बताएं आपको हमारी यह पोस्ट बागेश्वर धाम में अर्जी लगाते समय इन बातों का ध्यान रखें | Bageshwar Dham Sarkar Arji कैसी लगी |

इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद…

Scroll to Top