इनकी महिमा निराली है बाबा बजरंगबली बागेश्वर धाम भजन
Bageshwar Dham Bhajan Lyrics in Hindi.
जय सिया राम जय सिया राम
जड़ से पहाड़ों को डाले उखाड़
थर्राते त्रिभुवन जब मारे दहाड़
बड़े बलशाली हैं बाबा बजरंगबली
इनकी महिमा निराली है बाबा बजरंगबली
श्री राम जय राम श्री राम जय राम
श्री राम जय श्री राम जय राम
भूत प्रेत कांपे नाम सुनते महावीर का जब
दम दानवों के निकलते याद आती है रणधीर की जब
लाल ही तन लाल बदन लाली भी निराली है बाबा बजरंगबली
इनकी महिमा निराली है बाबा बजरंगबली
बड़े बलशाली हैं बाबा बजरंगबली
इनकी महिमा निराली है बाबा बजरंगबली
जय सिया राम जय जय सिया राम
दें मुद्रिका मां सिया को
शोक मोह सारा उनका निवारा
फल खाए उपवन उजाड़ा
दुष्ट अक्षय पटक कर के मारा
लंका चला अंजनी लला पूंछ जल में बुझा की है बाबा बजरंगबली
इनकी महिमा निराली है बाबा बजरंगबली
बड़े बलशाली हैं बाबा बजरंगबली
इनकी महिमा निराली है बाबा बजरंगबली
श्री राम जय श्री राम जय राम
श्री राम जय राम श्री राम जय राम
संजीवनी संग पूरा द्रौणा गेरी उठाकर के लाए
लंका शिला वैद्य जी को प्राण भ्राता लखन के बचाए
सिया राम मन में देख लो
छाती चीर डाली है बाबा बजरंगबली
इनकी महिमा निराली है बाबा बजरंगबली
बड़े बलशाली हैं बाबा बजरंगबली
जय सिया राम जय जय सिया राम
राम सब काम करते सब जिएं राम जी के सहारे
पर आपने तो है हनुमत काम सब राम जी के संवारे
खाली कोई लोटा नहीं दर का सवाली है बाबा बजरंगबली
इनकी महिमा निराली है बाबा बजरंगबली
बड़े बलशाली हैं बाबा बजरंगबली
इनकी महिमा निराली है बाबा बजरंगबली
श्री राम जय राम श्री राम जय राम
श्री राम जय राम श्री राम जय राम
भक्त वत्सल दीनानाथ हनुमत
दीनबंधु दया चाहता है
चरणों का चेरा मयंक है कृपा भीक्षा सदा मांगता है
सरकार के दरबार से कोई जाता ना खाली है बाबा बजरंगबली
इनकी महिमा निराली है बाबा बजरंगबली
बड़े बलशाली हैं बाबा बजरंगबली
इनकी महिमा निराली है बाबा बजरंगबली
भगवानम डॉट कॉम हम आपके लिए लगातार धार्मिक व्रत कथा, पूजन और विधि विधान सम्बंधित जानकारियाँ निरंतर पोस्ट करते रहते है साथ ही हमने हिंदी भजन लिरिक्स, आरती लिरिक्स, चालीसा लिरिक्स का भाग भी जोड़ दिया है जिससे आप इनको भी पढ़कर जानकारियाँ ले सकते है।
किसी भी प्रकार की जानकारियाँ यदि आपको चाहिए तो आप हमें कमेंट के द्वारा बता सकते है या ईमेल द्वारा भी संपर्क कर सकते है। आपको यहाँ पर दी गयी जानकारी कैसी लगी हमें जरुर बताएं।
अधिक जानकारी के लिए हमारे Youtube Channel सब्सक्राइब करें –
धन्यवाद् !!