बोले बोले रे जयकारा बागेश्वर धाम भजन लिरिक्स । Bole Bole Re Jaykara Bageshwar Dham Bhajan Lyrics in Hindi

बोले बोले रे जयकारा बागेश्वर धाम भजन लिरिक्स

बोले बोले रे जयकारा ज्योता मां का बोले 

बाबा का बोले जय बजरंगी बोले वो कभी ना डोले

केशरी नंदन हे जगवंदन अंजनी मां का लाला 

सबसे बढ़कर शक्ति तेरी तेरा रूप निराला 

गदा हाथ में लाल लंगोटा सिर पे मुकुट निराला 

तन पे लाल सिंदूर लगाते लाल देह कर डाला 

तेरे द्वार पे खड़े हैं तेरे भक्त भोले 

जय बजरंगी बोले वो कभी ना डोले

जय बजरंगी बोले वो कभी ना डोले 

श्री राम का सीता मां को जब संदेश सुनाया 

अजर अमर रहने का तूने वर माता से पाया 

तन मन में तेरे राम वशे हैं राम से ऐसा नाता निश्दीन राम रटन की तुमको टेरते रहते माला 

पत्ते पत्ते डाली में तू राम ते डोले

जय बजरंगी बोले वो कभी ना डोले 

जय बजरंगी बोले वो कभी ना डोले 

जगह जगह हैं मंदिर तेरे जब भी आता चला 

दूर दूर से भक्त तुम्हारे आते हैं दरबाला 

हाथ जोड़कर द्वार खड़ा है बबली दास तुम्हारा 

तेरी कृपा दृष्टि से ही होगा पार हमारा 

आज तू भी रे जीवन मोन पाप धो ले 

जय बजरंगी बोले वो कभी ना डोले

जय बजरंगी बोले वो कभी ना डोले

बोले बोले रे जयकारा जोगा मां का बोले

बाबा का बोले जय बजरंगी बोले वो कभी ना डोले

जय बजरंगी बोले वो कभी ना डोले

Scroll to Top