धर्मराज महाराज की आरती | Dharmraj Ji Ki Aarti

धर्मराज महाराज भगवन सूर्य के पुत्र और मृत्यु के देवता यमराज एक ही है, ये वही है मनुष्य के अंतिम मार्ग को प्रश्ष्ट करते है, जो सिर्फ धर्म का पालन करते है और जो कोई मनुष्य धर्म की राह में चलता है ये सदैव अपने उस भक्त रक्षा करते है धर्मराज दशमी व्रत (Dharmraj Dashmi Vrat) और मकर संक्रांति में विशेष रूप से धर्मराज महाराज की आरती और पूजन किया जाता है तो आइये स्मरण करें प्रभु की आरती (Dharmraj Ji Ki Aarti) और अपने जीवन को धर्म की ओर अग्रसर करें:-

धर्मराज महाराज की आरती | Dharmraj Ji Ki Aarti Lyrics

धर्मराज कर सिद्ध काज प्रभु में शरणागत हु तेरी

पड़ी नव मंज धार भवन में पार करो ना करो देरी

धर्म लोक के तुम हो स्वामी श्री यमराज कहलाते हो

जो जो प्राणी कर्म करते तुम सब लिखते जाते हो

अंत समय में तुम सबको दूत भेज बुलवाते हो

पाप पुण्य का सारा लेखा उनको बांच सुनाते हो

भुगताते हो प्राणी को तुम लख चौरासी की फेरी से

धर्मराज कर सिद्ध काज ……………..

पड़ी नाव मंजधार भवन में …………..

चितरगुप्त है लेखक तुम्हारे फुर्ती से तो लिखने वाले

अलग अलग से सब जीवो का लेखा -जोखा लेने वाले

पापी जन को पकड़ बुलाते नरको में ढाने वाले

बुरे काम करने वालो को खूब सजा तो देने वाले

कोई नहीं तुमसे बच पाता यह न्याय नीति ऐसी तेरी

धर्मराज कर सिद्ध काज ……………

प्रभु में शरणागत हु तेरी ………………

दूत भयंकर तेरे स्वामी बड़े बड़े डर जाते है

पापी जन तो जिन्हे देखते वे भय से थर्राते है |

बांध गले में रस्सी वे पापी जन को ले जाते है

चाबुक मार लाते जरा रहम नहीं मन में लाते है |

धर्म राज कर सिद्ध काज …………….

पड़ी मंज धार भवन में ……………….

धर्मी जन को धर्मराज तुम खुद ही लेने आते हो

सादर ले जाकर उनको तुम स्वर्गधाम पहुंचाते हो

जो जन पाप कपट से डरकर तेरी भक्ति करते है

नर्क यातना कभी ने पाते भवसागर से तरते है

कपिल मोहन पर कृपा करके जपती हु में माला तेरी

धर्म राज कर सिद्ध काज …….

पड़ी नाव मंज धार ……..

इसे भी पढ़ें – धर्मराज यधिष्ठिर और यक्ष के पूछे गए पश्न | धर्मराज दशमी विशेष | Dharmraj Dashmi


भगवानम डॉट कॉम पर हमने आपके लिए कुछ नए भाग भी जोडें है जिससे आपको और भी अन्य जानकारियां प्राप्त होती रहे जैसे | पौराणिक कथाएं | भजन संध्या | आरती संग्रह | व्रत कथाएं | चालीसा संग्रह | मंत्र संग्रह | मंदिर संग्रह | ब्लॉग | नवरात्रि विशेष | आज की तिथि | आज का पंचांग | माता के भजन | इन्हें भी पढ़ें और अपने विचार हमें कमेंट में बताये जिससे हम समय पर अपडेट करते रहे। हमसे जुड़ने के लिए फॉलो करें यू ट्यूब चेनल, इन्स्टाग्राम और फेसबुक से।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top