दीनानाथ मेरी बात छानी कोनी तेरे से लिरिक्स।
दीनानाथ मेरी बात छानी कोनी तेरे से लिरिक्स ।
दीनानाथ मेरी बात, छानी कोणी तेरे से,
आँखड़ली चुराकर बाबा, जासी कठे मेरे से।।
खाटू वाले श्याम तेरी, शरण में आ गयो,
श्याम प्रभु रूप तेरो, नैणां में समां गयो,
बिसरावे मत बाबा, हार मानी तेरे से,
आँखड़ली चुराकर बाबा, जासी कठे मेरे से।।
बालक हूँ मैं तेरो श्याम,
मुझको निभायले, दुखड़े को मारयो मन्ने,
कालजे लगायले, पथ दिखलादे बाबा,
काढ़ दे अँधेरे से, आँखड़ली चुराकर बाबा, जासी कठे मेरे से।।
मुरली अधर पे, कदम तले झूमे हैं,
भक्त खड़ा तेरे, चरणां ने चूमे हैं,
खाली हाथ बोल कया, जाऊ तेरे नेरे से,
आँखड़ली चुराकर बाबा, जासी कठे मेरे से।।
दीनानाथ मेरी बात, छानी कोणी तेरे से,
आँखड़ली चुराकर बाबा, जासी कठे मेरे से।।
इसे भी पढ़ें – गोविंद चले आओ गोपाल चले आओ – सजा दो घर को गुलशन सा भजन लिरिक्स | Shree krishna bhajan lyrics in hindi
भगवानम डॉट कॉम पर हमने आपके लिए कुछ नए भाग भी जोडें है जिससे आपको और भी अन्य जानकारियां प्राप्त होती रहे जैसे | पौराणिक कथाएं | भजन संध्या | आरती संग्रह | व्रत कथाएं | चालीसा संग्रह | मंत्र संग्रह | मंदिर संग्रह | ब्लॉग | इन्हें भी पढ़ें और अपने विचार हमें कमेंट में बताये जिससे हम समय पर अपडेट करते रहे। हमसे जुड़ने के लिए फॉलो करें यू ट्यूब चेनल, इन्स्टाग्राम और फेसबुक से।