एक बार की बात है अगस्त जी ने पूछा-हे पार्वती नन्दन ! दुर्गा देवी का नाम दुर्गा ही क्यों पड़ा? आप मुझे स्पष्ट बतायें। (Durga Naam Mahima) स्कन्द ने कहा- हे महाबुद्धे ! दुर्गा देवी का नाम दुर्गा कैसे हुआ इनकी कैसे सेवा की जाये ? यह सुनो रुद्र नामक दैत्य का पुत्र महादैत्य हुआ। इस दैत्य का नाम दुर्ग था। इसने तीव्र तपस्या करके वरदान पाया कि मैं किसी पुरुष से न जीता जा सकूँ। इसने अपने बाहुबल से सम्पूर्ण लोकों पर चढ़ाई करके समस्त लोकों को जीत लिया और वहाँ का राजा बन गया। राज्य रहित होकर सभी देवता शिवजी के पास गये और उन्हें सारी स्थिति की जानकारी दी। यह समाचार जानकर शिवजी ने अपने पास बैठी भवानी पार्वती से इस समस्या को सुलझाने का आग्रह किया । शिवजी की आज्ञा मानकर भवानी ने प्रसन्नता से देवताओं को अभयदान दिया । इसके बाद युद्ध का शुभारम्भ करने लगी । सम्पूर्ण त्रिलोक में सबसे सुन्दरी देवी कालरात्रि को भवानी ने बुला करके उसे भलीभांति स्थिति से अवगत कराया और कुछ करने को कहा । देवी कालरात्रि ने विविध प्रयोगों व अन्त में युद्ध व शक्तियों द्वारा दुर्ग दैत्य को पराजित किया जिससे देवी का ‘दुर्गा’ नाम पड़ा। इस के बाद से माता दुर्गा का यह रूप सभी की रक्षा और दैत्य दानव के संघारक के रूप में जाना जाने लगा।
इसे भी पढ़ें – विभिन्न कार्यों में उपयोगी सप्तशती के सिद्धमन्त्र (Saptsati Siddh Mantra)
दुर्गा पूजन कैसे करें?
दुर्गा पूजन प्रतिदिन आप घर में सुबह स्वच्छ होकर आरंभ कर सकते है श्री दुर्गा पूजन विधि आप पढ़ सकते है
दुर्गा पूजन कब करना सही है?
भगवान की पूजा के लिए कोई दिन देखने की आवश्यकता नहीं होती, फिर भी नवरात्रि में दुर्गा पूजन करना शुभ मन जाता है इस समय माता जल्दी प्रसन्न होती है
पार्वती नंदन स्कन्द कौन है?
स्कन्द पता पारवती के पुत्र कार्तिकेय जी का ही नाम है
किसके वध के बाद माता का नाम दुर्गा पड़ा?
रूद्र नमक दैत्य के पुत्र दुर्ग के वध के बाद माता का नाम दुर्गा पड़ा
अगस्त्य कौन है?
अगस्त्य ऋषि है
भगवानम डॉट कॉम पर हमने आपके लिए कुछ नए भाग भी जोडें है जिससे आपको और भी अन्य जानकारियां प्राप्त होती रहे जैसे | पौराणिक कथाएं | भजन संध्या | आरती संग्रह | व्रत कथाएं | चालीसा संग्रह | मंत्र संग्रह | मंदिर संग्रह | ब्लॉग | इन्हें भी पढ़ें और अपने विचार हमें कमेंट में बताये जिससे हम समय पर अपडेट करते रहे। हमसे जुड़ने के लिए फॉलो करें यू ट्यूब चेनल, इन्स्टाग्राम और फेसबुक से।