एक दिन मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी | Ek Din Mere Ghar Aana Mere Banke Bihari Lyrics.

Ek Din Mere Ghar Aana Mere Banke Bihari – आइये स्मरण करें प्रभु श्री कृष्ण का एक और प्यारा भजन जिसके लिरिक्स को हमने यहाँ पर लिखा है तो आइये स्मरण करें “एक दिन मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी” जिसका विडियो भी हमने अंतिम भाग में संलग्न किया है उम्मीद है आपको पसंद आएगा :-

एक दिन मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी | Ek Din Mere Ghar Aana Mere Banke Bihari Lyrics.

एक दिन मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी,
एक दिन मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी,
बांके बिहारी मेरे कुंज बिहारी,
बांके बिहारी मेरे कुंज बिहारी,
एक दिन मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी ॥

देख मैने तेरे लिए माखन निकाला,
देख मैने तेरे लिए माखन निकाला,
माखन निकला प्यारे, माखन निकाला,
जी भर के तू खाना, मेरे बांके बिहारी,
एक दिन मेरे घर आना मेरे बाँके बिहारी,
एक दिन मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी ॥

देख मैने तेरे लिए पायल गढ़ाई,
देख मैने तेरे लिए पायल गढ़ाई,
पायल गढ़ाई प्यारे, पायल गढ़ाई,
छम छम नाच दिखाना, मेरे बांके बिहारी,
एक दिन मेरे घर आना मेरे बाँके बिहारी,
एक दिन मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी ॥

देख मैने तेरे लिए गोपिया बुलाई,
देख मैने तेरे लिए गोपिया बुलाई,
गोपिया बुलाई, राधा रानी है आई,
आकर के रास रचाना, मेरे बांके बिहारी,
एक दिन मेरे घर आना मेरे बाँके बिहारी,
एक दिन मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी ॥

यमुना किनारे मेरी ऊँची हवेली,
यमुना किनारे मेरी ऊँची हवेली,
ऊँची हवेली प्यारे, ऊँची हवेली,
आके तू दरश दिखाना, मेरे बांके बिहारी,
एक दिन मेरे घर आना मेरे बाँके बिहारी,
एक दिन मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी ॥

एक दिन मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी,
एक दिन मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी,
बांके बिहारी मेरे कुंज बिहारी,
बांके बिहारी मेरे कुंज बिहारी,
एक दिन मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी ॥

इसे भी पढ़ें – श्री सूर्य देव – ऊँ जय कश्यप नन्दन | Shri Surya Dev Jai Kashyapa Nandana


एक दिन मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी : भजन – Ek Din Mere Ghar Aana Mere Banke Bihari lyrics


Ek Din Mere Ghar Aana Mere Banke Bihari : Reels

Credit : Instagram

भगवानम डॉट कॉम हम आपके लिए लगातार धार्मिक व्रत कथा, पूजन और विधि विधान सम्बंधित जानकारियाँ निरंतर पोस्ट करते रहते है साथ ही हमने हिंदी भजन लिरिक्स, आरती लिरिक्स, चालीसा लिरिक्स का भाग भी जोड़ दिया है जिससे आप इनको भी पढ़कर जानकारियाँ ले सकते है।किसी भी प्रकार की जानकारियाँ यदि आपको चाहिए तो आप हमें कमेंट के द्वारा बता सकते है या ईमेल द्वारा भी संपर्क कर सकते है। आपको यहाँ पर दी गयी जानकारी कैसी लगी हमें जरुर बताएं।

अधिक जानकारी के लिए हमारे Youtube Channel सब्सक्राइब करें –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top