Garud Puran Says Niti Granth: वैसे तो हर व्यक्ति स्नान करते हैं। स्नान करना हमारे नित्य क्रियाओं में शामिल है। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं तो प्रतिदिन स्नान नहीं करते। ऐसे लोगों के लिए धर्म शास्त्रों को पुराणों में कुछ रहस्यों के बारे में बताया गया है। इसमें बताया गया है कि व्यक्ति को क्यों प्रतिदिन स्नान करना चाहिए।
गरुड़ पुराण के अनुसार स्नान के लाभ – Garud Puran Says
गरुड़ पुराण में भगवान, पक्षीराज गरुड़ को स्नान से जुड़े लाभ के बारे में बताते हुए कहते हैं, ऐसे लोग जो प्रतिदिन स्नान करते हैं उन्हें दिव्य ज्ञान की प्राप्ति होती है। इसके अलावा जो व्यक्ति ब्रह्मा मुहूर्त में उठकर धर्म और अर्थ का चिंतन करता है उसे लौकिक और परलौकिक फलों की प्राप्ति भी होती है। पुराणों में बताया गया है कि स्नान करने के लिए हमेशा स्वच्छ जल का ही प्रयोग करें और हमेशा प्रात: काल में ही स्नान करें। ऐसे स्नान से पापकर्म भी नष्ट हो जाते हैं।
धार्मिक कार्य करने से पहले करें स्नान
रात्रि में सोते समय व्यक्ति के मुख से लार आदि गिरते हैं, जिससे वह अपवित्र हो जाता है। इसलिए सुबह उठकर नियमित क्रियाओं से निवृत्त होकर स्नान करें और इसके बाद ही धार्मिक कार्य शुरू करें। यदि आप बिना स्नान के धार्मिक कार्य जैसे कि पूजा-पाठ करते हैं तो इसका कोई फल प्राप्त नहीं होता, उल्टा आप पाप के भोगी बनते हैं। ऐसे व्यक्ति को गरुड़ पुराण के अनुसार पापी माना जाता है। ऐसे व्यक्ति जीवनभर परेशानियों से घिरे रहते हैं।
प्रतिदिन स्नान न करने वालों के कार्य में बाधा डालती हैं अलक्ष्मी और कालकर्णी
गरुड़ पुराण में यह भी कहा गया है कि जो व्यक्ति प्रतिदिन सुबह स्नान नहीं करते वह जाने-अनजाने में नकारात्मक शक्तियों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। क्योंकि जहां अपवित्रता होती है वहां नकारात्मकता का वास होता है। गरुड़ पुराण में अलक्ष्मी और कालकर्णी को अनिष्ट शक्तियां के रूप में बताया गया है।
धर्म पुराण में अलक्ष्मी को मां लक्ष्मी की बहन कहा जाता है। लेकिन अलक्ष्मी मां लक्ष्मी से बिल्कुल विपरीत हैं। मां लक्ष्मी को धन और अलक्ष्मी को निर्धनता की देवी माना गया है।
गरुड़ पुराण के अनुसार जो व्यक्ति प्रतिदिन स्नान नहीं करते उनके घर पर अलक्ष्मी का वास होता है और ऐसे घर पर हमेशा धन का अभाव रहता है। वहीं कालकर्णी को विघ्न डालने वाली शक्ति के रूप में जाना जाता है। प्रतिदिन स्नान न करने और अपवित्र लोगों के कार्य में ये बाधा उत्पन्न करती हैं।
भगवानम डॉट कॉम हम आपके लिए लगातार धार्मिक व्रत कथा, पूजन और विधि विधान सम्बंधित जानकारियाँ निरंतर पोस्ट करते रहते है साथ ही हमने हिंदी भजन लिरिक्स, आरती लिरिक्स, चालीसा लिरिक्स का भाग भी जोड़ दिया है जिससे आप इनको भी पढ़कर जानकारियाँ ले सकते है।किसी भी प्रकार की जानकारियाँ यदि आपको चाहिए तो आप हमें कमेंट के द्वारा बता सकते है या ईमेल द्वारा भी संपर्क कर सकते है। आपको यहाँ पर दी गयी जानकारी कैसी लगी हमें जरुर बताएं।
अधिक जानकारी के लिए हमारे Youtube Channel सब्सक्राइब करें –