जानिए शिव बारह 12 ज्योतिर्लिंग के बारे में | Janiya Barah 12 Jyotirlinga ke bare me.

परम पावन बारह 12 ज्योतिर्लिंग (Barah12 Jyotirlinga), जिनके दर्शन मात्र से आपके जीवन को एक नयी ऊर्जा मिलने लगती है मानो एक शक्ति आपको प्रभावित कर रही है क्यूंकि ज्योतिर्लिंग कोई साधारण नहीं असाधारण है जिसके साक्षात् भगवान शिव का रूप मन जाता है कहते है इनके सिर्फ नाम से या शिव चालीसा पाठ को पढ़ लिया जाए तो आपके सारे कष्ट भोलेनाथ हर लेते है | आइये आगे जानते है बारह 12 ज्योतिर्लिंग के बारे में..

विषय में अंकित

द्वादश ज्योतिर्लिंग स्तोत्रम् मंत्र – dwadash jyotirling stotram

द्वादशज्योतिर्लिङ्गानि –

 dwadash-jyotirling-12-jyotirling-Shiv-12-jyotirling-name-and-place-list-in-hindi-dwadash-jyotirling-stotra-dwadash-jyotirling-mantra-dwadash-jyotirling-image.

ज्योतिर्लिंग क्या है – Jyotirlinga Kya Hai.

शंकर या महादेव जो हमारी संस्कृति में सनातन शिव धर्म के नाम से जाने जाते है भगवान शिव सभी महत्वपूर्ण देवताओं में से एक है | जिन्हें त्रिदेव कहा जाया है, त्रिदेव मतलब जो श्रृष्टि के महत्वपूर्ण देवता 3 देवता ब्रम्हा, विष्णु और महेश |

महेश नाम हमारे शिव यानि के महादेव का नाम है | इन्हें देवो के देव महादेव कहा जाता है इनके बहुत सारे नाम है अलग अलग नाम इनको पुकारा जाता है | जैसे भोलेनाथ, शंकर, महेश, रुद्र, नीलकंठ, गंगाधार आदि अन्य नाम से भी जाना जाता है।

ज्योतिर्लिंग स्वयं शिव है, हमारे किताबों, पुराणों और हिन्दू धर्म ग्रन्थ के अनुसार ज्योतिर्लिंग की उत्त्पत्ति वह पर हुई जिस स्थान पर भगवान शिव स्वयं प्रकट हुए थे उन्ही स्थानों को ज्योतिर्लिंग के रूप में पूजा जाता है और पूजा करी जाती है | 12 ज्योतिलिंग विशिष्ट मने जाते है जिनका वर्णन शिव पुराण में विस्तार से किया गया है जिसके बारे में हमने यहाँ पर बताया हुआ है | 12 ज्योतिर्लिंग नाम नीचे हमने बताये है 12 Jyotirlinga name.

12 ज्योतिर्लिंग के नाम और स्थान – द्वादश ज्योतिर्लिंग | Dwadash 12 Jyotirlinga.

1सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर (गुजरात)
2मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग मंदिर (आंद्रप्रदेश)
3महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर (मध्य प्रदेश)
4ओमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर (मध्य प्रदेश)
5केदारनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर (उत्तराखंड)
6भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग मंदिर (महाराष्ट्र)
7बाबा विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर (उत्तर प्रदेश)
8त्र्यम्केश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर (महाराष्ट्र)
9वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर (झारखण्ड)
10नागेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर (गुजरात)
11रामेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर (तमिलनाडु)
12घुश्मेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर (राजस्थान)

द्वादश ज्योतिर्लिंग चित्र सहित – Dwadash Jyotirlinga with Images.

भारतवर्ष में बहुत से भगवान शिव मंदिर और शिव धाम भी हैं लेकिन 12 ज्योतिर्लिंगों का महत्व सबसे अधिक माना जाता है। साथ ही धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यह 12 ज्योतिर्लिंगों में ज्योति रूप में साक्षात् भगवान शिव विराजमान है यह शास्त्रों में उल्लेखित हैं। देश के भिन्न – भिन्न भागों में भगवान शिव के ये परम पावन 12 ज्योतिर्लिंग स्थित हैं। ऐसी मान्यता है, 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन मात्र से ही समस्त पापों का नाश हो जाता है। आइए, आज हम आपको बताते हैं देश में कहां-कहां पर स्थित हैं भगवान शिव के ये 12 ज्योतिर्लिंग :-

सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर (गुजरात) – Somnath Jyotirling Temple.

सोमनाथ-ज्योतिर्लिंग-मंदिर-गुजरात-Somnath-Jyotirlinga-Mandir

भारत के सौराष्ट्र क्षेत्र जो की गुजरात में है वहां पर बाबा सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर स्थित है यह महादेव का पहला ज्योतिर्लिंग माना जाता है। यहां पर देवताओं द्वारा बनवाया हुआ पवित्र कुंड भी है, जिसको सोमकुंड या पापनाशक कुंड भी कहते हैं। लाखों लोग यहाँ पर स्नान करने और दर्शन के लिए हर वर्ष आते है |

मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग मंदिर (आंद्रप्रदेश) – Mallikarjuna Jyotirlinga Temple.

मल्लिकार्जुन-ज्योतिर्लिंग-मंदिर-Mallikarjun-Jyotirlinga-Mandir

मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग भारत के आंध्र प्रदेश में श्री कृष्णा नदी तट के निकट पर श्रीशैल नाम के पर्वत पर स्थित  है। वही पर या मंदिर है इस स्थान को दक्षिण का कैलाश भी कहा जाता है और इनके दर्शन मात्र से मनुष्य के सभी पाप नष्ट हो जाते है |

  • ये जानकर अब तो कुछ लोग तुरंत ही TICKET करवाने लगेंगे | 😆😆😆

महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर (मध्य प्रदेश) – Mahakaleshwar Jyotirlinga Temple.

महाकालेश्वर-ज्योतिर्लिंग-मंदिर-Mahakaleshwar-jyotirlinga-mandir.

भारत के मध्य प्रदेश में उज्जैन नगरी में बाबा महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर स्थित है सभी ज्योतिर्लिंग में यह एकमात्र दक्षिण मुखी ज्योतिर्लिंग है एक और बात बाबा की भस्म आरती जो सुबह ब्रम्हमुहूर्त में होती है पूरे विश्व भर में प्रसिद्द है जिसके लिए श्रद्धालु लाखों की यहाँ दर्शन करने आते है | जल्दी करो आप भी कोरोना फिर से न आ जाए 😆

इसे भी पढ़ें – बागेश्वर धाम की अर्जी कैसे लगती है | Bageshwar Dham Mein Arji Kaise Lagti Hai.

ओमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर (मध्य प्रदेश) – Omkareshwar Jyotirlinga Temple.

ओमकारेश्वर-ज्योतिर्लिंग-मंदिर-Omkareshwar-jyotirlinga-mandir-ujjain.

भारत के मध्यप्रदेश इंदौर में स्थित जिसे मालवा भी कहते है बाबा शिव की नगरी के नाम से प्रसिद्द है यह पावन धाम उस स्थान पर है जाना पर माँ नर्मदा नदी बहती है और यहाँ पहाड़ी के चारों ओर नदी बहने से ॐ का आकार बनता है बाबा ॐकारेश्वर की महिमा है | जय भोलेनाथ !!

केदारनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर (उत्तराखंड) – Kedarnath Jyotirlinga Temple.

केदारनाथ-ज्योतिर्लिंग-मंदिर-Kedarnath-Jyotirlinga-Temple

केदारनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर उत्तराखण्ड के केदार नामक चोटी में स्थित है | बाबा परीक्षा बहुत लेते है इसलिए तो समुद्र से लगभग 3584 मीटर की ऊँचाई में जाकर स्थान बनाया है आओ हम भी तो देखें कोण कितनी परीक्षा पास कर सकता है 😆😆 बाबा केदारनाथ का मंदिर बद्रीनाथ मंदिर के रस्ते में ही पड़ता है और कहते है बिना केदारनाथ बाबा के APPOINTMENT के मिले आपके बद्रीनाथ बाबा के दर्शन का फल अधूरा या निष्फल हो जाता है ( तो नोट करिए अगर आप यात्रा में जा रहे है तो केदारनाथ बाबा के पास अर्जी पहले लगानी है नहीं तो आपकी मर्ज़ी मेरा काम तो आपको बताना है )

भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग मंदिर (महाराष्ट्र) – Bhimashankar Jyotirlinga Temple.

भीमाशंकर-ज्योतिर्लिंग-मंदिर-bheemashankar-jyotirlinga-temple

भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग मंदिर भारत के महाराष्ट्र में पुणे से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी डाकिनी में स्थित है इसे सह्याद्रि पर्वत भी कहा जाता है यथा नाम तथा गुण यहां स्थित शिवलिंग काफी मोटा है, इसलिए प्रभु को लोग प्रेम से मोटेश्वर महादेव भी कहा जाता है |

बाबा विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर (उत्तर प्रदेश) – Baba Vishwanath Jyotirlinga Temple.

बाबा-विश्वनाथ-ज्योतिर्लिंग-मंदिर-Baba-Vishwanath-jyotirlinga-temple

भारत के उत्तर प्रदेश धार्मिक नगरी वाराणसी जिसे धर्म की नगरी काशी के नाम से भी लोग जानते है यहाँ पर माँ गंगा नदी के तट पर स्थित है हमारे बाबा विश्‍वनाथ का मंदिर जिसे विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर के नाम से जाना जाता है | ऐसी मान्‍यता है कि कैलाश छोड़कर भगवान शिव ने यहीं अपना स्थाई निवास और वोटर आईडी बनवाई हती, बाकी जगह तो बाबा घूमने गए रहे अब बाबा को कोनसी Ticket आ लगने है |

इसे भी पढ़ें – श्री सिद्धन धाम लोढा पहाड़ कहाँ है | Shri Siddhan Dham Lodha Pahad.

त्र्यम्केश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर (महाराष्ट्र) – Trayambkeshwar Jyotirlinga Temple.

त्र्यम्केश्वर-ज्योतिर्लिंग-मंदिर-Trayambkeshwar-jyotirlinga-temple

त्र्यम्केश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर महाराष्ट्र के नासिक जिले में स्थित है। गोदावरी नदी के किनारे स्थित यह मंदिर काले पत्थरों से बना है | पुराणों में वर्णित है कि गौतम ऋषि और गोदावरी की प्रार्थना पर भगवान शिव ने इस स्थान पर निवास करने निश्चय किया और त्र्यंबकेश्वर महादेव के नाम से विख्यात हुए त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के निकट ब्रह्मागिरि नाम का पर्वत है। इसी पर्वत से गोदावरी नदी का आवरण हुआ है। 

वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर (झारखण्ड) – Baidyanath Jyotirlinga Temple.

वैद्यनाथ-ज्योतिर्लिंग-मंदिर-Baidyanath-jyotirlinga-temple

भारत के झारखंड में देवघर में स्थित है वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर, यहां के मंदिर को वैद्यनाथधाम के नाम से जाना जाता है| पुराणों के अनुसार एक बार रावण ने तप के बल से शिव जी को लंका ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में व्यवधान आ जाने से शर्त के अनुसार शिव जी यहीं स्थापित हो गए |

नागेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर (गुजरात) – Nageshwar Jyotirlinga Temple.

नागेश्वर-ज्योतिर्लिंग-मंदिर-Nageshwar-jyotirlinga-Temple

नागेश्‍वर मंदिर भारत के गुजरात में बड़ौदा में गोमती द्वारका के करीब स्थित है| धार्मिक पुराणों में वर्णित है भगवान शिव जी को नागों का देवता बताया गया है और नागेश्वर का अर्थ होता है नागों का ईश्वर इसलिए कहते हैं कि भगवान शिव जी की इच्छा अनुसार ही इस ज्योतिर्लिंग का नामकरण किया गया है |

रामेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर (तमिलनाडु) – Rameshwar Jyotirlinga Temple.

रामेश्वर-ज्योतिर्लिंग-मंदिर-rameshwar-jyotirlinga-temple

भगवान शिव का यह ग्यारहवां ज्योतिर्लिंग भारत के तमिलनाडु के रामनाथम नामक स्थान में स्थापित हुआ है। रामेश्वरतीर्थ को ही सेतुबंध तीर्थ भी कहा जाता है। मान्यता है कि इस ज्योतिर्लिंग की स्थापना भगवान प्रभु श्रीराम ने की थी, भगवान श्री राम द्वारा स्थापित किए जाने के कारण इसको रामेश्वर ज्योतिर्लिंग कहा गया यह नाम भगवान राम ने दिया था।

घुश्मेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर (महाराष्ट्र) – Ghusmeshwar Jyotirlinga Temple.

घुश्मेश्वर-ज्योतिर्लिंग-मंदिर-ghusmeshwar-jyotirlinga-temple

घृष्‍णेश्‍वर ज्योतिर्लिंग भारत के महाराष्ट्र के संभाजीनगर के समीप दौलताबाद के पास स्थित है। यह भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग में से यह अंतिम ज्योतिर्लिंग है। इस ज्योतिर्लिंग को घुश्मेश्वर के नाम से भी जाना जाता है इस स्थान को शिवालय भी कहा जाता है |

12 Jyotirlinga Lyrics Jaap By Anuradha Paudwal I Katha Barah Jyotirling Ki.

Shri Dwadash Jyotirlingam Stotram By Anuradha Paudwal – Yatra Dwadash Jyotirling

FAQ –

12 jyotirling stotra ka ucharan ke fayde

Dharmik Purano ke anusar Niyamit Subah sur sham ko Inke ucharan se saat janmo ke paap utar sakte hai agar pratidin jyotirling stotra padha jaye.

उत्तराखंड में कौन सा तीर्थ स्थल ज्योतिर्लिंग है?

बाबा केदारनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर

जो व्यक्ति 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर लिए उसे कौन सा फल मिलता है?

उसके सात जन्मो के पाप उतर जाते है और मोक्ष में स्थान मिलता है दर्शन करने से |

गुजरात में कितने ज्योतिर्लिंग है ?

गुजरात में दो ज्योतिर्लिंग स्थापित है सोमनाथ और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग |

मध्य प्रदेश में कितने ज्योतिर्लिंग है ?

मध्य प्रदेश में दो ज्योतिर्लिंग है महाकालेश्वर और ओमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग |

इसी प्रकार की अनोखी, अद्भुद, और अनमोल कथाओं और देव स्थानों से सम्बंधित जाकारी के लिए जुड़े रहिये हमारी वेबसाइट Bhagwanam.com से |

यहाँ पर हम जानकारियां और अध्यात्म से संबधित पोस्ट लिखते है | अगर आपको हमारी वेबसाइट और यह पोस्ट पसंद आई है तो कृपया इसको सब्सक्राइब करे और लाइक करें साथ ही सोशल मीडिया जैसे फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप, टेलीग्राम ग्रुप को भी जरुर जुडें |

इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद…

Scroll to Top