जैसा की आप जानते है कि एकादशी व्रत को सभी व्रतों में उत्तम माना गया है, हमारे हिन्दू धर्म में एकादशी व्रत या ग्यारस तिथि का महत्त्व अलग माना गया है। इस श्रंखला में माघ शुक्ल पक्ष एकादशी 2023 तिथि को जो एकादशी है उसे हम जया एकादशी व्रत के नाम से जानते है। इस वर्ष 2023 में यह व्रत 1 फरवरी, दिन बुधवार को पड़ रहा है। ऐसा माना जाता है कि इस पूजा को पूरे विधान और वैदिक रिवाजों से करने पर भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है। साथ ही माता लक्ष्मी का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है और मनुष्य को दुखों से मुक्ति मिलती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, जया एकादशी व्रत के दिन श्रीहरि विष्णु का स्मरण करने से पिशाच योनि का भय नहीं रहता है। और आपका जन्म सफल हो जाता है।
जया एकादशी व्रत 2023 कब है ?
- जया एकादशी व्रत 1 फरवरी 2023 दिन बुधवार को मनाई जाएगी
- जया एकादशी को माघ महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि में मानते है
- एकादशी तिथि शुरू: 31 जनवरी 2023 पूर्वाह्न 11:53 बजे तक
- एकादशी तिथि समाप्त: 01 फरवरी 2023 दोपहर 02:01 बजे
- जया एकादशी पारण का समय: 02 फरवरी 2023 पूर्वाह्न 07:09 बजे से 09:19 पूर्वाह्न तक
- जया एकादशी को भीष्म एकादशी भी कहते है
- इस दिन भगवान विष्णु की पूजा अर्चना और कथा की जाती है
- जया एकादशी का महत्व है कि इस दिन श्रीहरि विष्णु का स्मरण करने से पिशाच योनि का भय नहीं रहता है।
- जया एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति नीच योनि जैसे भूत, प्रेत, पिशाच की योनि से मुक्त हो जाता है।
पढ़िए – जया एकादशी व्रत कथा 2023
भगवानम डॉट कॉम हम आपके लिए लगातार धार्मिक व्रत कथा, पूजन और विधि विधान सम्बंधित जानकारियाँ निरंतर पोस्ट करते रहते है साथ ही हमने हिंदी भजन लिरिक्स, आरती लिरिक्स, चालीसा लिरिक्स का भाग भी जोड़ दिया है जिससे आप इनको भी पढ़कर जानकारियाँ ले सकते है।
किसी भी प्रकार की जानकारियाँ यदि आपको चाहिए तो आप हमें कमेंट के द्वारा बता सकते है या ईमेल द्वारा भी संपर्क कर सकते है। आपको यहाँ पर दी गयी जानकारी कैसी लगी हमें जरुर बताएं।
अधिक जानकारी के लिए हमारे Youtube Channel सब्सक्राइब करें –
धन्यवाद् !!