श्री करणी माता भोग आरती / Karni Mata Bhog Aarti

करणी माता, जिन्हें दुर्गा माता का अवतार माना जाता है, का यह मंदिर श्रद्धा, भक्ति और चमत्कारों से भरा हुआ है। (Karni Mata Bhog Aarti) करणी माता भोग आरती प्रायः उनकी पूजा के समय की जाती है कहा जाता है कि करणी माता ने अपने जीवन में कई अद्भुत चमत्कार किए और करणी माता ने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी कीं, श्री करणी माता मन्दिर एवं करणी जी महाराज को भोग लगाते समय बोली जाने वाली आरती।

श्री करणी माता भोग आरती Karni Mata Bhog Aarti

सभी मिल, सक्ल्या नवलख संग डोकरी जिमो डाढाली ।
आसो दाख दुबारा बिस्की, पीवो मद प्याली ॥
सुवरण थाल छतीसों भोजन बैठों बिरदाली ॥१॥

साठ पुलाव सोवाता लीजे माता मत वाली ।
दाब कलेजी और भुजंगो जिमो माँ काली ॥२॥

घेवर पुड़ी पकवान मिठाई खटरस इस थाली ।
आप आरोगो मात इश्वरी चण्डी चिरताली ॥३॥

रिधी-सिधी चंवर करे निज कर सू आनंद उजियाली ।
कंचन कलश गंगाजल भरियो, पीवो प्रतिपाली ॥४॥

ढोल नगारा नोवत झालर, बाज रही ताली ।
मेहाई जब मात आरोगे बीस भुजा वाली ॥५॥

अम्बादान चंडी तेरो चेरो माँ घावल वाली ।
काट कलेश दारिद्र दुखहर कर सम्पति सारी ॥६॥

॥ दोहा ॥

करनी ने रात दिन आवे वेग अबार ।
अबकी बेला अम्बका ले नव लख ने लार ॥


करणी माता भजन एवं मंत्र पढ़ें –
श्री करणी माता दोहा o करणी माता वंदना o करणी माता मंत्र o करणी माता गीत o करणी माता चिरजा o श्री करणी माता दोहा o श्री करणी माता दोहा 2 o करणी माता छिंद o करणी माता छिंद 2 o श्री करणी माता आरती o श्री करणी माता चालीसा o करणी माता भोग आरती o

भगवानम डॉट कॉम पर हमने आपके लिए कुछ नए भाग भी जोडें है जिससे आपको और भी अन्य जानकारियां प्राप्त होती रहे जैसे | पौराणिक कथाएं | भजन संध्या | आरती संग्रह | व्रत कथाएं | चालीसा संग्रह | मंत्र संग्रह | मंदिर संग्रह | ब्लॉग | इन्हें भी पढ़ें और अपने विचार हमें कमेंट में बताये जिससे हम समय पर अपडेट करते रहे। हमसे जुड़ने के लिए फॉलो करें यू ट्यूब चेनल, इन्स्टाग्राम और फेसबुक से।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top