पढ़िए सुन्दर सा भजन लिरिक्स “लागी लगन मुझे लागी लगन बागेश्वर धाम भजन” बागेश्वर बालाजी के मुखार्बिंदु से अद्भुद भजन
लागी लगन मुझे लागी लगन भजन लिरिक्स
लागी लगन मुझे लागी लगन
ओ बालाजी रखना मुझको अपनी शरण
में तेरे द्वार पे लाऊं जो आ जाए
बिन मांगे मुझको तो सब कुछ मिले रे
तू ऐसा दाता है ऐसा विधाता है
तालों से है ये सिलसिले ये मेरा तन
ये मेरा तन हां ये मेरा मन तेरी भक्ति में हर दम रहता है ये मगन
ओ बालाजी रखना मुझको अपनी शरण
ओ बालाजी रखना मुझको अपनी शरण
लागी लगन मुझे लागी लगन
ओ बालाजी रखना मुझको अपनी शरण
ओ बालाजी रखना मुझको अपनी शरण
गाऊंगा नाचूंगा तेरे दर आऊंगा
तुझ से लगी प्रीत मुझको तो बाला
में हूं दीवाना रे मेरा ठिकाना
दर तेरा है और अंजनी लाला
मेरे नयन हां ये तेरे नयन
तेरे दर्शन को तरसे कर दे कोई जतन
ओ बालाजी रखना मुझको अपनी शरण
ओ बालाजी रखना मुझको अपनी शरण
लागी लगन मुझे लागी लगन
ओ बालाजी रखना मुझको अपनी शरण
जो चाहा वो पाया तेरे दर की माया
मिलती हैं खुशियां तुम्हारे ही दर पे
दर पे में आया हूं परसादी लाया हूं
रखना दया भागड़ा बेखबर पे
ना चहुं धन ना चाहूं रतन बस गाता रहूं मैं बाला तेरे भजन
ओ बालाजी रखना मुझको अपनी शरण
ओ बालाजी रखना मुझको अपनी शरण
लागी लगन मुझे लागी लगन
ओ बालाजी रखना मुझको अपनी शरण
ओ बालाजी रखना मुझको अपनी शरण
इन्हें भी पढ़ें – सखी री मोहे लागे यो काशी नीको भजन पंडित प्रदीप मिश्रा जी।
Follow For More – Lagi Lagan Mat Todna “लागी लगन मत तोड़ना” | Bageshwar Dham Sarkar Bhajan
भगवानम डॉट कॉम हम आपके लिए लगातार धार्मिक व्रत कथा, पूजन और विधि विधान सम्बंधित जानकारियाँ निरंतर पोस्ट करते रहते है साथ ही हमने हिंदी भजन लिरिक्स, आरती लिरिक्स, चालीसा लिरिक्स का भाग भी जोड़ दिया है जिससे आप इनको भी पढ़कर जानकारियाँ ले सकते है।
किसी भी प्रकार की जानकारियाँ यदि आपको चाहिए तो आप हमें कमेंट के द्वारा बता सकते है या ईमेल द्वारा भी संपर्क कर सकते है। आपको यहाँ पर दी गयी जानकारी कैसी लगी हमें जरुर बताएं।
अधिक जानकारी के लिए हमारे Youtube Channel सब्सक्राइब करें –