लक्ष्मी प्राप्त करने के लिए गणेश स्तोत्र (Lakshmi Ganesh Stotra)

गणेश चतुर्थी विशेष |
गणेश चतुर्थी विशेष

क्या आप गणेश-लक्ष्मी स्तोत्र के बारे में जानते हैं? यह एक संस्कृत स्तोत्र है जिसमें श्री गणेश और देवी लक्ष्मी की आराधना की गयी है। इस स्तोत्र का पाठ सामन्यतः संपत्ति, समृद्धि, सुख और सौभाग्य प्राप्त करने के लिए किया जाता है। (Lakshmi Ganesh Stotra)

!! लक्ष्मी गणेश स्तोत्र !!

ॐ नमो विघ्नराजाय सर्वसौख्यप्रदायिने । 

दुष्टरिष्टविनाशाय पराय परमात्मने ॥ 

लम्बोदरं महावीर्ये नागयज्ञोपशोभितम् । 

अर्धचन्द्रधरं देवं विघ्नव्यूह विनाशनम् ॥ 

ॐ हाँ हीं हैं हैं हौं हः हेरम्बाय नमो नमः ।

सर्वसिद्धिप्रदोऽसि त्वं सिद्धिबुद्धिप्रदो भव ॥

चिन्तितार्थप्रदस्त्वं हि सततं मोदकप्रियः ।

सिन्दूरारुणवस्त्रैश्च पूजितो वरदायकः ॥

इदं गणपतिस्तोत्रं यः पठेद्भक्तिमान्नरः ।

तस्य देहं च गेहं च स्वयं लक्ष्मीर्न मुञ्चति ॥

इसे भी पढ़ें – गणेश जी के 16 नाम वर्णन (16 Names of Ganesha)

लक्ष्मी प्राप्त करने के लिए गणपति स्तोत्र अर्थ पढ़ें (Lakshmi Ganesh Stotra)

मैं विघटनाओं के स्वामी, सर्व-सुखदाता, दुरात्माओं और दुर्भाग्य के नाशकर्ता, परात्पर और परमात्मा भगवान श्री गणेश को प्रणाम करता हूँ।

जो लम्बोदर हैं, जो महावीर हैं, जिन्होंने यज्ञ की अग्नि को निगल लिया, जिनके गले में अर्धचंद्र है, जो विघटनाओँ और बाधाओं का नाश करते हैं, मैं उन्हें प्रणाम करता हूँ।

मैं हेरम्बाय (कमज़ोर और अच्छे लोगों के रक्षक), भगवान गणेश को नमस्कार करता हूँ। आप सभी सिद्धियों को प्रदान करने वाले हैं; कृपया मुझे सिद्धि और बुद्धि प्रदान करें।

मैं उनकी स्तुति करता हूँ जो चिंता का नाश करते हैं, जिनके लिए मोदक अति प्रिय हैं। मैं उनकी पूजा करता हूँ, जो सिंदूर से रंगे हुए हैं, जो वरदान देने वाले हैं।

जो कोई भी इस स्तोत्र का पाठ सम्पूर्ण भक्ति-भाव से करता है। उसके शरीर और घर को स्वयं देवी लक्ष्मी नहीं छोड़ती।


भगवानम डॉट कॉम पर हमने आपके लिए कुछ नए भाग भी जोडें है जिससे आपको और भी अन्य जानकारियां प्राप्त होती रहे जैसे | पौराणिक कथाएं | भजन संध्या | आरती संग्रह | व्रत कथाएं | चालीसा संग्रह | मंत्र संग्रह | मंदिर संग्रह | ब्लॉग | इन्हें भी पढ़ें और अपने विचार हमें कमेंट में बताये जिससे हम समय पर अपडेट करते रहे। हमसे जुड़ने के लिए फॉलो करें यू ट्यूब चेनल, इन्स्टाग्राम और फेसबुक से।

Scroll to Top