प्रतिदिन पूजन मंगलाचरण स्तोत्र | Mangalacharan Stotra

कहते है इश्वर का पूजन करने के लिए सिर्फ मन से प्रार्थना की जाये तो भी भगवान प्रसन्न हो जाते है ऐसे में यदि कोई व्यक्ति कुछ स्तोत्र का पाठ करे तो और भी शुभ हो जाता है लेकिन हमारे कई भाइयों और बहनों को श्लोक पढने में कठिनाई होती है क्यूंकि उनको यह जानकारी नहीं होती किस किस श्लोक को किस देवी देवता के लिए पढ़ा जाता है, यही सब सोचकर हमने गुरूजी से परामर्श कर कुछ मंगलाचरण स्तोत्र (Mangalacharan Stotra) यहाँ इस लेख में लिखे है जो की आप पूजा के समय पढ़ सकते और इन्हें बहुत सरलता से याद भी किया जा सकता है तो आइये स्मरण करें :-

इसे भी पढ़ें – तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है | Navratri Bhajan Lyrics

मंगलाचरण स्तोत्र (Mangalacharan Stotra)

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभा ।
निर्विघ्नं कुरुमेदेवं सर्व कार्येषु सर्वदा ।। 1 ।।

गजाननं भूतगणादिसेवितं, कपित्थजम्बूफल चारू भक्षणम् ।
उमासुतं शोकविनाशकारकं, नमामि विघ्नेश्वरपाद पंकजम् ।। 2 ।।

विघ्नेश्वराय वरदाय सुरप्रियाय, लम्बोदराय सकलाय जगद्धिताय ।
नागाननाय श्रुतियज्ञविभूषिताय, गौरीसुताय गणनाथ नमो नमस्ते ।। 3 ।।

कर्पूरगौरं करुणावतारं, संसार सारं भुजगेन्द्रहारम् ।
सदा वसन्तं हृदयारविन्दे, भवं भवानीसहितं नमामि ।। 4 ।।

त्वमेव माता च पिता त्वमेव, त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव ।

त्वमेव विद्या द्रविणं त्वमेव, त्वमेव सर्वं मम देव देव ।। 5 ।।

गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु गुरुर्देवो महेश्वरः ।
गुरुर्साक्षात्पर ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ।। 6 ।।

विशेष – इन मंगलाचरण स्तोत्र का स्मरण आप प्रतिदिन कर सकते है और इनको पाठ करने के लिए आपको किसी भी विशेष पूजन की आवश्यकता नहीं है, निशदिन प्रातः स्मरण के पश्चात अपने दिन की शुरुआत करे प्रभु आपका दिन मंगलमय रखें।

इसे भी पढ़ें – काली आद्या स्तोत्रम् (Adya kali stotram lyrics)


भगवानम डॉट कॉम हम आपके लिए लगातार धार्मिक व्रत कथा, पूजन और विधि विधान सम्बंधित जानकारियाँ निरंतर पोस्ट करते रहते है साथ ही हमने हिंदी भजन लिरिक्स, आरती लिरिक्स, चालीसा लिरिक्स का भाग भी जोड़ दिया है जिससे आप इनको भी पढ़कर जानकारियाँ ले सकते है।

किसी भी प्रकार की जानकारियाँ यदि आपको चाहिए तो आप हमें कमेंट के द्वारा बता सकते है या ईमेल द्वारा भी संपर्क कर सकते है। आपको यहाँ पर दी गयी जानकारी कैसी लगी हमें जरुर बताएं।

अधिक जानकारी के लिए हमारे Youtube Channel सब्सक्राइब करें –

Scroll to Top