आरती लक्ष्मी जी की । Mata Laxmi ji Ki Aarti.

Mata Laxmi ji Ki Aarti Lyrics – हमारे शास्त्रों में लिखा है यदि कोई मनुष्य अपनी सम्पूर्ण श्रद्धा से किसी देवी या देवता का पूजन करे तो उसको सफलता प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता और वैसे ही धन की इक्छा रखने वाले मनुष्य माता लक्ष्मी जी की आरती और पूजन बड़े धूम धाम से करते है साथ ही लक्ष्मी पूजा या श्री महालक्ष्मी व्रत कथा में भी यही आरती की जाती है, तो चलिए स्मरण करिए महालक्ष्मी जी की आरती :-

आरती लक्ष्मी जी की – Mata Laxmi ji Ki Aarti Lyrics

ओम जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता।
तुमको निसिदिन सेवत, हर विष्णु ध्याता ।। ओऽम..

उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग माता।
सूर्य-चन्द्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता ।। ओऽम..

दुर्गा रुप निरंजनि, सुख-संपत्ति दाता।
जो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि, सिद्धि धन पाता ।। ओऽम..

तुम पाताल-निवासिनी, तुम ही शुभदाता।
कर्म-प्रभाव – प्रकाशिनी, भवनिधि की त्राता।। ओऽम..

जिस घर में तुम रहती, सब सद्गुण आता।
सब संभव हो जाता, मन नहीं घबराता ।। ओऽम..

तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता।
खान-पान का वैभव, सब तुमसे से आता।। ओऽम..

शुभ-गुण मंदिर सुन्दर, क्षीरोदधि-जाता।
रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता।। ओऽम..

महालक्ष्मी जी की आरती, जो कोई जन गाता।
उर आनंद समाता; पाप उतर जाता ।। ओऽम..

महालक्ष्मी मंत्र – Maha Laxmi mantra

श्री लक्ष्मी जी की आरती पूजन के बाद इस मंत्र का जप अवश्य करे और प्रणाम करें :-

महालक्ष्मी नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं सुरेश्वरि ।
हरिप्रिये नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं दयानिधे ।।

पद्मालये नमस्तुभ्यं, नमस्तुभ्यं च सर्वदे ।
सर्वभूत हितार्थाय, वसु सृष्टिं सदा कुरुं ॥

इसे भी पढ़ें – श्री सिद्धि लक्ष्मी स्तोत्र


लक्ष्मी जी की आरती हिंदी में विडियो – Laxmi ji Aarti lyrics

Most Popular Laxmi Aarti Song Om Jai Laxmi Mata Aarti लक्ष्मी आरती हिंदी Laxmi Aarti | Lakshmi Ji Ki Aarti ॐ जय लक्ष्मी माता आरती Singer: Tripti Shakya, Sujata Trivedi, Anuradha Paudwal

Follow For More – लक्ष्मी आरती हिंदी | Mata Laxmi Aarti in Hindi | Om Jai Laxmi Mata | Laxmi ji ki Aarti


लक्ष्मी जी की आरती इमेज में कैसे प्राप्त करें ?

लक्ष्मी जी की आरती इमेज में यहाँ से प्राप्त करें हमने यहाँ पर संलग्न किया हुआ है।

लक्ष्मी जी की आरती लिरिक्स कहाँ से प्राप्त करें ?

आप हमारी इस पोस्ट “लक्ष्मी जी की आरती हिंदी में लिरिक्स” पढ़ सकते है और फ़ोटो में भी सुरक्षित कर सकते है।

लक्ष्मी जी की आरती वीडियो कहाँ खोजें ?

यदि आप लक्ष्मी जी की आरती वीडियो देखना चाहते है तो इस पोस्ट के niche हमने विडियो लगाये भी है कुछ प्रसिद्द लक्ष्मी आरती (laxmi aarti lyrics) के लिंक भी दिए है आप जाकर उन्हें देख सकते है।


भगवानम डॉट कॉम हम आपके लिए लगातार धार्मिक व्रत कथा, पूजन और विधि विधान सम्बंधित जानकारियाँ निरंतर पोस्ट करते रहते है साथ ही हमने हिंदी भजन लिरिक्स, आरती लिरिक्स, चालीसा लिरिक्स का भाग भी जोड़ दिया है जिससे आप इनको भी पढ़कर जानकारियाँ ले सकते है।

किसी भी प्रकार की जानकारियाँ यदि आपको चाहिए तो आप हमें कमेंट के द्वारा बता सकते है या ईमेल द्वारा भी संपर्क कर सकते है। आपको यहाँ पर दी गयी जानकारी कैसी लगी हमें जरुर बताएं।

अधिक जानकारी के लिए हमारे Youtube Channel सब्सक्राइब करें –

Scroll to Top