मेरी अंखियो के सामने ही रहना | Navratri Bhajan Lyrics

नमस्कार मित्रों, जैसा की आपको ज्ञात है नवरात्री का विशेष पर्व आ रहा है इस विशेष पर्व में हमने माता के भजन और जागरण में उपयोग किये जाने वाले माता रानी के भजन लिरिक्स लिखें है हमें उम्मीद है आपको पसंद आएगा तो चलिए स्मरण करें :-

नवरात्रि भजन लिरिक्स हिंदी – मेरी अंखियो के सामने ही रहना ओ शेरोवाली जगदम्बे लिरिक्स दिया गया है –

गीत:- मेरी अंखियो के सामने ही रहना लिरिक्सMeri Akhiyon Ke Samne Hi Rehna Lyrics In Hindi

गायक:- लखबीर सिंह ( लक्खा )

संगीत:- सुरेन्द्र कोहली

मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ||
मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ||

हम तो हैं चाकर मैया तेरे दरबार के,
हम तो हैं चाकर मैया तेरे दरबार के |
हम तो हैं चाकर मैया तेरे दरबार के,
हम तो हैं चाकर मैया तेरे दरबार के ||

हम तो हैं चाकर मैया तेरे दरबार के,
भूखे हैं हम तो मैया तेरे ही प्यार के |

मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ||

विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ,
विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ |

विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ,
विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ |

चरणों से हमको कभी करना न दूर माँ |

मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे |

मुझे जान के अपना बालक सब भूल तू मेरी भुला देना,
मुझे जान के अपना बालक सब भूल तू मेरी भुला देना |

मुझे जान के अपना बालक सब भूल तू मेरी भुला देना,
मुझे जान के अपना बालक सब भूल तू मेरी भुला देना |

शेरों वाली जगदम्बे आँचल में मुझे छिपा लेना ||
मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे |

तुम ही हो शिव जी की शक्ति मैया शेरों वाली,
तुम ही हो शिव जी की शक्ति मैया शेरों वाली,
तुम ही हो शिव जी की शक्ति मैया शेरों वाली ||

तुम ही हो दुर्गा हो अम्बे मैया तुम हो काली |
बन के अमृत की धार सदा बहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ||

मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ||

तेरे बालक को तभी माँ सबर आए,
तेरे बालक को तभी माँ सबर आए,
तेरे बालक को हाँ-हाँ, तेरे बालक को मैया |
तेरे बालक को तभी माँ सबर आए
तेरे बालक को तभी माँ सबर आए ||

जहाँ देखूं माँ तू ही तू नज़र आये |
मुझे इसके सीवे कुछ ना कहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे |
मुझे इसके सीवे कुछ ना कहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे ||

मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ||

देदो शर्मा को भक्ति का दान मैया जी,
देदो शर्मा को भक्ति का दान मैया जी |

देदो शर्मा को भक्ति का दान मैया जी,
देदो शर्मा को भक्ति का दान मैया जी ||

लक्खा गाता रहे तेरा गुणगान मैया जी |
है भजन तेरा भक्तो का गहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ||

मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे |

मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे | 

इसे भी पढ़ें – फुर्सत मिले तो एक बार | Navratri Bhajan Lyrics 


भगवानम डॉट कॉम हम आपके लिए लगातार धार्मिक व्रत कथा, पूजन और विधि विधान सम्बंधित जानकारियाँ निरंतर पोस्ट करते रहते है साथ ही हमने हिंदी भजन लिरिक्स, आरती लिरिक्स, चालीसा लिरिक्स का भाग भी जोड़ दिया है जिससे आप इनको भी पढ़कर जानकारियाँ ले सकते है।

किसी भी प्रकार की जानकारियाँ यदि आपको चाहिए तो आप हमें कमेंट के द्वारा बता सकते है या ईमेल द्वारा भी संपर्क कर सकते है। आपको यहाँ पर दी गयी जानकारी कैसी लगी हमें जरुर बताएं।

अधिक जानकारी के लिए हमारे Youtube Channel सब्सक्राइब करें –

Scroll to Top