कैची धाम नीम करोली बाबा कैसे पहुंचे 1 Neem Karoli Baba Yatra.

Neem Karoli Baba Kainchi Dham
आज जिस स्थान के बारे में हम लिख रहे है उनकी लीला और चमत्कार से आज हर कोई परिचित है जी हाँ हम बात करने जा रहे है नीम करोली बाबा कैंची धाम के सम्बन्ध में।

जिस तरह अपने सुना वैसे ही हमने नीम करोली बाबा के चमत्कार के बारे में सुना और हमारी उनके दर्शन करने की तीव्र इक्छा जाग उठी, और बाबा के आशीर्वाद से हम आज बाबा के दर्शन के लिए नीम करोली बाबा कैंची धाम की ओर निकाल रहे है तो आज हम इस लेख में आपको नीम करोली बाबा कैंची धाम कैसे जायें इसके सम्बन्ध में विस्तार से बताने वाले है,जैसे-2 हम आगे बढ़ते जायेंगे हम आपको अपने सफ़र के बारे में अवगत कराते चलेंगे :-

नीम करोली बाबा कैंची धाम की यात्रा शुरू । Neem Karoli Baba

आज हम और हमारे कुछ साथी सहयोगी के साथ हम अपनी यात्रा का शुभारंभ कर रहे है जिसके लिए हमने अपनी पूरी तैयारियां लगभग कर ली है जैसे की वहां के पर्यावरण और ठण्ड को देखते हुए क्यूंकि हमने जानकारियां इकट्ठी करी है कैंची धाम जो की भोवाली ग्राम उत्तराखंड में स्थित है वहां पर अभी मार्च के महीने में भी टेम्परेचर लगभग 14-15 डिग्री के आसपास बना हुआ है तो ऐसे में कुछ गर्म कपडे आपको भी अपने साथ रखने होंगे।

वैसे ठण्ड का अहसास आपको उत्तराखंड में ही होगा वो भी जब आप बाहर निकलतें है तब, हमारा सबसे पहला स्टॉप दिल्ली कहलायेगा क्यूंकि हम अपनी यात्रा मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से शुरू कर रहे जो की हमारे लिए एक पास का साधन है और हम दिल्ली से आगे बढ़ने वाले तो चलिए अगली बातचीत आपसे हम दिल्ली में उतरकर करते है हमने अपना और आपको बताते है दिल्ली उतरने के बाद हम आगे कैसे जायेंगे।

दिल्ली से नीम करोली बाबा कैंची धाम कैसे जाएं ।

तो आज हम सुबह दिल्ली स्टेशन (हजरत निजामुद्दीन) आ चुके है। अब हमे आगे की यात्रा शुरू करना है और हम आ चुके है समय हुआ है लगभग 9.30 सुबह के।

हमने यहां से आगे जाने के लिए लोकल में पता किया है तो दिल्ली से कैंची धाम नीम करोली बाबा का आश्रम की दूरी 339 कि. मी है यह रास्ता आप बस या ट्रेन से भी तय कर सकते है तो हमने ट्रेन के द्वारा जाना सही समझा क्यूंकि मौसम पानी का बना हुआ है तो इसके चलते हमने ट्रेन से जाना उचित समझा है।

दिल्ली से काठगोदाम की हमने ट्रेन ली है अपने समय अनुसार आप भी नीचे चार्ट में देखकर अपने समय के अनुसार ट्रेन का चयन कर सकते है :-

Train Delhi To Kathgodam

हमने अपना सफ़र आगे बढ़ाते हुए काठगोदाम पहुच चुके है समय हुआ है रात के 12 बज चुके है और यहाँ पर काफी सुनसान सा है पर स्टेशन से थोडा सा 200 मीटर का मार्किट अभी तक खुला हुआ था, क्यूंकि हम सब को भूंक जोर की लगी थी तो उम्मीद से ज्यादा हमने यहाँ खाने के लिए लगभग सब मिल गया तो आपको काठगोदाम में खाने पीने की परेशानी नहीं होगी और रहने की भी नहीं होगी।

यहाँ पर रुकने के लिए भी अच्छी व्यवस्था है अच्छे होटल भी है माध्यम होटल भी हैं हमने यहाँ रुकने के लिए चयन किया था ज़ायका होटल का क्यूंकि जब आप रात के समय यहाँ आओगे तो टूरिस्ट होने के कारण आपको होटल्स आसानी से नहीं मिलते और यदि मिलते है तो पैसा ज्यादा मांगते है ऐसे में हमने जयका होटल चुना जो की स्टेशन से 500 मीटर की कुल दूरी में है, यहाँ पर हमको खाने पीने और रहने के लिए अच्छी व्यवस्था मिली हां पैसा 2000/- मांग रहे थे लेकिन आखिरी में 1400/- में मान गए।

यहं पर कमरे बड़े और साफ़ सुथरे हमको देखने को मिले, और साथ ही सुबह का नज़ारा भी अच्छा देखने को मिला, खाने का स्वाद और सर्विस भी अच्छी है एक शब्द में कहे तो बहुत बढ़िया है।

काठगोदाम से नीम करोली बाबा कैंची धाम की यात्रा शुरू करें

सुबह होते ही हमने वाहन लोकल में जानकारी लेना शुरू किया तो वाहन हमें एक बहुत अच्छा दोस्त जैसा मिला जिसकी दूकान हिमांशु प्रोविजन्स के नाम से है ज़ायका होटल के आगे उस बन्दे ने हमारी बहुत मदद की और जानकारियां भी दी, जैसा की काठगोदाम से कैंची धन लगभग 40 किलोमीटर की दूरी में है यदि आप शेयर टैक्सी से जायें तो 150 – 200 रूपए किराया लगता है और शेयर कार से जाते है तो 400 – 500 लगता है ऐसे में हमने पता किया की पहाड़ी इलाका होने के कारण यहाँ पर ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है तो हमने बाइक से जाने का आप्शन अच्छा लगा तो हमने बाइक से जाना सही समझा इसी बहाने बाइक राइड का आनंद भी लिया जिसे उपलब्ध करने में हमारी मदद हिमांशु ने की।

हमने जिससे बाइक लिया उस बन्दे का नाम है सुमित पाण्डेय मोबाइल नंबर है +91 8938027606 बहुत ही अच्छा नेचर और बहुत मदद करी इस बन्दे ने, इनसे हमने बाइक ली थी बहुत अच्छी कंडीशन और अच्छी बाइक इन्होने हमें दी इनके पास स्टॉक भी अच्छा है बाइक का किराया भी सही लिया हमने इनसे दो दिनों के लिए गाड़ी ली थी।

चलिए हसीं वादियों के नज़ारे देखते हुए हमने यात्रा प्रारंभ की और जैसा की हमने सोचा था सुबह का नास्ता हमने भीमताल में किया हिमांशु से हमें बताया था रास्ते में बढ़िया नास्ता आपको भीमताल में मिलेगा और जैसा नास्ता आपको चाहिए इंडियन, वेज, नॉन वेज, कॉन्टिनेंटल और मैगी तो आपको हर जगह में मिलेगी हर तरह का नास्ता बढ़िया झील का आनंद लेते हुए नास्ता कीजिये, भीमताल भी बहुत सुन्दर जगह हमें लगी ।

सुदर रास्ते का आनंद लेते हुए हम सब कैंची धाम नीम करोली बाबा के स्थान में पहुच ही गए, हालाँकि जैसा हमको पता चला था रास्ते में हमें 6 किलोमीटर का लम्बा ट्रैफिक मिला यदि हम बाइक से नहीं होते तो आज यहाँ नीम करोली नहीं पहुच पाते।

यहाँ स्थान में आकर हमको एक बात और पता चली लोग बाबा जी का नाम गलत उच्चारण करते है नीम करोली बाबा जबकि सही नाम है नीब करौरी बाबा कैंची धाम :-

चलिए आज की यात्रा कैंची धाम कैसे पहुचे के विषय में आपको जानकारी दी और साथ ही नीम करोली बाबा जी के स्थान के दर्शन किये, बहुत ही सुंदर स्थान है बहुत शांति का अनुभव है यहाँ, उम्मीद करता हू आप आसानी से निर्विघ्न यहाँ आये और दर्शन करें.. जय हो बाबा जी की


कैची धाम नीम करोली बाबा से जुड़े कुछ प्रश्न

नीम करोली बाबा का स्थान कहां है ?

नीम करोली बाबा भोवाली रेंज, उत्तराखंड में है।

नीम करोली रेलवे स्टेशन

नीम करोली बाबा कैंची धाम के लिए काठगोदाम स्टेशन से लगभग 40 किलोमीटर बस या टैक्सी से जाना पड़ता है।

नीम करोली कैसे पहुंचे

काठगोदाम स्टेशन उत्तराखंड से 40 किलोमीटर नीम करोली धाम स्ठित है, सम्पूर्ण जानकारी यहाँ आर्टिकल में हमने लिखी है आप इसे भी पढ़ सकते है

नीम करोली बाबा का स्थान कहां है

काठगोदाम स्टेशन उत्तराखंड से 40 किलोमीटर नीम करोली धाम स्ठित है

नीम करोली बाबा मंत्र

राम राम राम राम

भगवानम डॉट कॉम हम आपके लिए लगातार धार्मिक व्रत कथा, पूजन और विधि विधान सम्बंधित जानकारियाँ निरंतर पोस्ट करते रहते है साथ ही हमने हिंदी भजन लिरिक्स, आरती लिरिक्स, चालीसा लिरिक्स का भाग भी जोड़ दिया है जिससे आप इनको भी पढ़कर जानकारियाँ ले सकते है। किसी भी प्रकार की जानकारियाँ यदि आपको चाहिए तो आप हमें कमेंट के द्वारा बता सकते है या ईमेल द्वारा भी संपर्क कर सकते है। आपको यहाँ पर दी गयी जानकारी कैसी लगी हमें जरुर बताएं।

अधिक जानकारी के लिए हमारे Youtube Channel सब्सक्राइब करें –

Scroll to Top