ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय मंत्र हिंदी अनुवाद – Om Namo Hanumate Rudravataraya Mantra In Hindi.

Om Namo Hanumate Rudravataraya Mantra In Hindi – हिन्दू धर्मं और पौराणिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी के जीवन परिचय की आवश्यकता नहीं है, क्यूंकि हनुमान जी की भक्ति के समक्ष अन्य किसी की भक्ति की पराकाष्ठा भी नहीं की जा सकती।

पर क्या आप जानते है राम भक्त हनुमान जी का एक रुद्र अवतार भी है और जिनके बल के समक्ष टिकना भी असंभव है “राम दूत अतुलित बलधामा, अंजनी पुत्र पवन सुत नामा” हनुमान जी के रुद्राअवतार में समय एक मंत्र चौपाई है जिसका प्रभाव अद्भुद है इसके जाप मात्र से शक्ति का वेग तीव्र हो जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार उनका यह मंत्र हमें बताता है की हनुमान जी हर प्राणी के प्रति समर्थन और सुरक्षा के प्रतीक हैं। तो आइये स्मरण करते है हनुमान रुद्र मंत्र – ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय मंत्र

ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय मंत्र – Om Namo Hanumate Rudravataraya Mantra In Hindi

ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय।
सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा॥

मंत्र का अर्थ:
हे हनुमान जी आप रूद्र के अवतार हो और रामदूत हो। हमारे सर्व शत्रु का नाश कीजिए, आपकी कृपा दृष्टि से सर्व रोगों का हरण कीजिए। हे राम दूत हम आपकी शरण में है और आपसे प्रार्थना करते हैं कि आपकी कृपा से हमारे सभी कार्य में सफलता और कीर्ति प्राप्त हो। हे संकटमोचन देव हम आपको प्रणाम करते हैं।

ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय मंत्र का विवरण :

इस मंत्र के प्रत्येक शब्द के अनुसार इसका अर्थ समझें तो, ॐ इस संसार की मूल प्राणवाचक ध्वनि है। नमो हमें ईश्वर के प्रति नमन करने का संकेत देता है। हनुमते शब्द हनुमान जी के नाम को दर्शाता है। रुद्र वैसे तो भगवान शिव के संबोधन में कहा जाता है पर इसका एक और अर्थ है उग्र रूप। अवताराया शब्द भगवान के अवतार लेने को दिखता है।

ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय || सर्वशत्रु नाशक सर्वरोग निवारण सर्व वशीकरण हनुमान मंत्र || 21 Times


भगवानम डॉट कॉम हम आपके लिए लगातार धार्मिक व्रत कथा, पूजन और विधि विधान सम्बंधित जानकारियाँ निरंतर पोस्ट करते रहते है साथ ही हमने हिंदी भजन लिरिक्स, आरती लिरिक्स, चालीसा लिरिक्स का भाग भी जोड़ दिया है जिससे आप इनको भी पढ़कर जानकारियाँ ले सकते है।किसी भी प्रकार की जानकारियाँ यदि आपको चाहिए तो आप हमें कमेंट के द्वारा बता सकते है या ईमेल द्वारा भी संपर्क कर सकते है। आपको यहाँ पर दी गयी जानकारी कैसी लगी हमें जरुर बताएं।

अधिक जानकारी के लिए हमारे Youtube Channel सब्सक्राइब करें –

Scroll to Top