प्रभु मुझ अनाथ पर दया कीजिये लिरिक्स | Rajan Ji Maharaj Bhajan Lyrics

Prabhu Mujh Anath Par Kripa Kijiye –
राजन जी महाराज के जितनी सुंदर कथा लगती है उतने ही सुंदर उनके भजन भी लगते है, महाराज जी के मुख से भजन सुनकर बहुत आनंद का अनुभव होता है, इसी भाग में हमने गुरूजी का एक और भजन “प्रभु मुझ अनाथ पर दया कीजिये” आपके लिए लिखा है पढ़िए और आनंद लीजिये भजन का :-

प्रभु मुझ अनाथ पर दया कीजिये लिरिक्स

प्रभु मुझ अनाथ पर दया कीजिये
आप अपने चरणों को धुला लीजिये

मेरे घट आ गए है चरण को बढाईये
आईये करीब आके चरण को धुलायिये
हाथ मेरी माथे पर रख दीजिये
आप अपने चरणों को धुला लीजिये

रीतियों से केवटो का पार करना काम है
पार करते आप सबको केवटो का नाम है
मेरी हर बात पर गौर कीजिये
आप अपने चरणों को धुला लीजिये

चरण को धुला करके नाव में बिठाया
नाव में बिठा कर के पार पहुचाया
पार किया है तुमको मुझे तारिये  
आप अपने चरणों को धुला लीजिये

प्रभु मुझ अनाथ पे दया कीजिये
आप अपने चरणों को धुला लीजिये

इसे भी पढ़ें – तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार राजन जी महाराज भजन हिंदी


Follow For More – प्रभु मुझ अनाथ पर दया कीजिए | लिरिक्स भजन


भगवानम डॉट कॉम हम आपके लिए लगातार धार्मिक व्रत कथा, पूजन और विधि विधान सम्बंधित जानकारियाँ निरंतर पोस्ट करते रहते है साथ ही हमने हिंदी भजन लिरिक्स, आरती लिरिक्स, चालीसा लिरिक्स का भाग भी जोड़ दिया है जिससे आप इनको भी पढ़कर जानकारियाँ ले सकते है।

किसी भी प्रकार की जानकारियाँ यदि आपको चाहिए तो आप हमें कमेंट के द्वारा बता सकते है या ईमेल द्वारा भी संपर्क कर सकते है। आपको यहाँ पर दी गयी जानकारी कैसी लगी हमें जरुर बताएं।

अधिक जानकारी के लिए हमारे Youtube Channel सब्सक्राइब करें –

Scroll to Top