पुत्र प्राप्ति के लिए गणेश स्तोत्र (Putra Prapti Ganesh Stotra)

गणेश चतुर्थी विशेष |
गणेश चतुर्थी विशेष

कहते है गणेश जी व्रत, पूजा और बन्दना करने वाले मनुष्य के जीवन में कभी कष्ट और दुर्भाग्य कभी नहीं आते है गणेश जी के बहुत से स्तोत्र जैसे विश्न्नाशक गणेश स्तोत्र और संकटनाशन गणेश स्तोत्र जितने प्रभावशाली है उतना ही प्रभाव ही मंत्र का भी है जो भी मनुष्य पुत्र प्राप्ति के लिए गणेश स्तोत्र का पाठ (Putra Prapti Ganesh Stotra) निष्ठापूर्वक करता है उसके उसको पुत्र की प्राप्ति अवश्य होती है तो आइये स्मरण करिए :-

नमोऽस्तु गणनाथाय सिद्धिबुद्धियुताय च । 

सर्वप्रदाय देवाय पुत्रवृद्धिप्रदाय च ॥ 

गुरुदराय गुरवे गोप्ने गुह्नह्यसिताय ते । 

गोप्याय गोपिताशेषभुवनाय चिदात्मने ॥ 

विश्वमूलाय भव्याय विश्वसृष्टिकराय ते । 

नमो नमस्ते सत्याय सत्यपूर्णाय शुण्डिने ॥ 

एकदन्ताय शुद्धाय सुमुखाय नमो नमः । 

प्रपन्नजनपालाय प्रणतार्तिविनाशिने ॥ 

शरणं भव देवेश संतति सुदृढ़ां कुरु । 

भविष्यन्ति च ये पुत्रा मत्कुले गणनायक ॥ 

ते सर्वे तव पूजार्थे निरताः स्युर्वरो मतः । 

पुत्रप्रदमिदं स्तोत्रं सर्वसिद्धिप्रदायकम् ॥

इसे भी पढ़ें – गणपति अथर्वशीर्ष स्तोत्र पाठ (Shree Ganesh Atharvashirsha Lyrics)

पुत्र प्राप्ति के लिए गणेश स्तोत्र का अर्थ (Putra Prapti Ganesh Stotra Lyrics)

अर्थ-सिद्धि-बुद्धि सहित उन गणनाथ को नमस्कार है, जो पुत्रवृद्धि प्रदान करने वाले तथा सब-कुछ देने वाले देवता हैं। जो भारी पेट वाले (लम्बोदर), गुरु (ज्ञानदाता), गोप्ता रक्षक), गुह्य (गूढ़स्वरूप) तथा सब ओर से गौर हैं। जिनका स्वरूप और तत्व गोपनीय है तथा समस्त भुवनों के रक्षक हैं, उन चिदात्मा आप गणपति को नमस्कार है । जो विश्व के मूल कारण, कल्याण स्वरूप, संसार की सृष्टि करने वाले, सत्यरूप तथा शुण्डाकारी हैं। जिनके एक दाँत और सुन्दर मुख हैं, जो शरणागत, भक्तजनों के रक्षक तथा प्रणतजनों की पीड़ा का नाश करने वाले हैं, उन शुद्धस्वरूप आप गणपति को बारम्बार नमस्कार है। देवेश्वर ! आप मेरे लिए शरणदाता हो । मेरी संतान-परम्परा को सुदृढ़ करें । गणनायक ! मेरे कुल में जो पुत्र हो, वे सब आपकी पूजा के लिए सदा तत्पर हों । यह वर प्राप्त करना मुझे इष्ट है। है। यह पुत्रदायक स्तोत्र समस्त सिद्धियों को देने वाला है।


भगवानम डॉट कॉम पर हमने आपके लिए कुछ नए भाग भी जोडें है जिससे आपको और भी अन्य जानकारियां प्राप्त होती रहे जैसे | पौराणिक कथाएं | भजन संध्या | आरती संग्रह | व्रत कथाएं | चालीसा संग्रह | मंत्र संग्रह | मंदिर संग्रह | ब्लॉग | इन्हें भी पढ़ें और अपने विचार हमें कमेंट में बताये जिससे हम समय पर अपडेट करते रहे। हमसे जुड़ने के लिए फॉलो करें यू ट्यूब चेनल, इन्स्टाग्राम और फेसबुक से।

Scroll to Top