रम्भा तीज व्रत | Rambha Teej Vrat Katha

Rambha Teej Vratरम्भा तीज व्रत हर बार की तरह इस बार भी ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्ष की तृतीय के दिन मनाया जाएगा कुछ लोग रम्भा तृतीया व्रत के नाम से भी जानते है हालाँकि दोनों एक ही है |

रम्भा तीज व्रत 2023 इस बार 22 मई 2023 को आ रही है जिसे सौभाग्य और सौंदर्य का व्रत भी कहा जाता है, यह व्रत कुंवारी कन्याएं और सुहागिन स्त्रियों के लिए खास होता है।

रम्भा तीज व्रत का महत्त्व

यह व्रत विशेष रूप से कुंवारी कन्या के लिए फलदायी है इस दिन कन्याएं मनचाहे पति के विशेष रूप से व्रत और पूजन रखती है,सुहागन महिलाएं पति की लम्बी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्रत धारण करती है, साथ ही मान्यता है की इस व्रत को रखने से संतान सुख भी प्राप्त होता है, रम्भा तीज के दिन भगवान शिव और पार्वती साथ ही माता लक्ष्मी जी के पूजन का विधान भी बताया गया है |

रंभा तृतीया या रम्भा तीज की पूजा विधि

रम्भा तीज के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान आदि के बाद व्रत का संकल्प लें

स्वाच मन से पूजन के स्थान पर स्वच्छ कपड़ा बिछाकर भगवान शिव और पार्वती जी को स्थापित करें सबसे पहले जल अर्पित करें. इसके बाद भगवान शिव को सफेद चंदन लगाएं और माता पार्वती को सिंदूर लगाएं

मां पार्वती और भगवान शिव को फूल, अक्षत, हल्दी, मेहंदी आदि सभी सामग्री चढ़ा दें फिर भोग लगा दें, इसके बाद घी का दीपक और धूप जलाकर आरती आदि कर लें और नीचे लिखे मन्त्रों का जाप करें

इस मंत्रों का करें जाप | Rambha Teej Vrat Mantra

ॐ दिव्यायै नमः ।

ॐ वागीश्वरायै नमः ।

ॐ सौंदर्या प्रियायै नमः ।

ॐ योवन प्रियायै नमः ।

ॐ सौभाग्दायै नमः।

ॐ आरोग्यप्रदायै नमः ।

ॐ प्राणप्रियायै नमः ।

ॐ उर्जश्चलायै नमः ।

ॐ देवाप्रियायै नमः ।

ॐ ऐश्वर्याप्रदायै नमः ।

ॐ धनदायै धनदा रम्भायै नमः ।


भगवानम डॉट कॉम हम आपके लिए लगातार धार्मिक व्रत कथा, पूजन और विधि विधान सम्बंधित जानकारियाँ निरंतर पोस्ट करते रहते है साथ ही हमने हिंदी भजन लिरिक्स, आरती लिरिक्स, चालीसा लिरिक्स का भाग भी जोड़ दिया है जिससे आप इनको भी पढ़कर जानकारियाँ ले सकते है। किसी भी प्रकार की जानकारियाँ यदि आपको चाहिए तो आप हमें कमेंट के द्वारा बता सकते है या ईमेल द्वारा भी संपर्क कर सकते है। आपको यहाँ पर दी गयी जानकारी कैसी लगी हमें जरुर बताएं।

अधिक जानकारी के लिए हमारे Youtube Channel सब्सक्राइब करें –

Scroll to Top