हमारे महाकाव्य में लिखित एक सुन्दर सी रचना जिसे पढने में कुछ अद्भुद अनुभूतियाँ आपको प्राप्त होती है तो चलिए स्मरण करें – रामचंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा लिरिक्स (Ramchandra Keh Gaye Siya Se Lyrics)
इसे भी पढ़ें – श्री राम रक्षा स्तोत्रम् (Shri Ram Raksha Stotram)
रामचंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा लिरिक्स
Ramchandra Keh Gaye Siya Se Lyrics
हे जी रे …. रामचंद्र कह गए सिया से,
हे रामचंद्र कह गए सिया से,
ऐसा कलयुग आएगा,
हंस चूगेगा दाना दुनका,
हंस चूगेगा दाना दुनका,
कव्वा मोती खाएगा…
सिया ने पुछा – कलजुग मे धरम करम को कोई नही मानेगा ?
तो भगवन कहते है – हे सिये धरम भी होगा, करम भी होगा,
धरम भी होगा, करम भी होगा,
लेकिन शरम नही होगी,
बात बात पे मात पिता को, बात बात पे मात पिता को,
बेटा आँख दिखाएगा,
हंस चूगेगा दाना दुनका, हंस चूगेगा दाना दुनका,
कव्वा मोती खाएगा…
राजा और प्रजा दोनो मे,
होगी निसदिन खेचातानी, खेचातानी,
कदम कदम पर करेगे दोनो,
अपनी अपनी माना मानी,
जिसके हाथ मे होगी लाठी,
जिसके हाथ मे होगी लाठी,
भैस वही ले जाएगा,
हंस चूगेगा दाना दुनका,
हंस चूगेगा दाना दुनका,
कव्वा मोती खाएगा…
सुनो सिया उस कलयुग मे काला धन और,
काले मन होगे, काले मन होगे,
चोर उचक्के नगर सेठ और प्रभु भक्त,
निर्धन होगे, निर्धन होगे,
जो होगा लोभी और भोगी,
जो होगा लोभी और भोगी वो जोगी कहलाएगा,
हंस चूगेगा दाना दुनका, हंस चूगेगा दाना दुनका,
कव्वा मोती खाएगा…
मंदिर सुना सुना होगा भरी रहेगी मधुशाला,
हाँ मधुशाला,
पीता के संग संग भरी सभा मे नाचेगी,
घर की बाला,
घर की बाला,
कैसा कन्यादान पिता ही,
कैसा कन्यादान पिता ही,
कन्या का धन खाएगा,
हंस चूगेगा दाना दुनका,
हंस चूगेगा दाना दुनका,
कव्वा मोती खाएगा…
रामचंद्र कह गये सिया से,
हे रामचंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा,
हंस चूगेगा दाना दुनका,
हंस चूगेगा दाना दुनका,
कव्वा मोती खाएगा…
मूरखकी प्रीत बुरी जुए की जीत बुरी,
बुरे संग बैठ बैठ भागे ही भागे,
काजलकी कोठरी मे कैसे ही जतन करो,
काजल का दाग भाई लागे ही लागे,
कितना जती हो कोई कितना सती हो कोई,
कामनी के संग काम जागे ही जागे,
सुनो कहे गोपीराम जिसका है रामधाम,
उसका तो फन्द गले लगे ही लगे…
हे रामचंद्र कह गए सिया से
रामचंद्र कह गए सिया से
ऐसा कलयुग आएगा
हंस चुगेगा दाना तुन का
कौआ मोती खाएगा
हे जी रे…
इसे भी पढ़ें – इस मंत्र के नित्य पाठ से महादेव होंगे प्रसन्न जानिए कौन सा है यह मंत्र
रामचंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा लिरिक्स
Ramchandra Keh Gaye Siya Se Lyrics Song
भगवानम डॉट कॉम हम आपके लिए लगातार धार्मिक व्रत कथा, पूजन और विधि विधान सम्बंधित जानकारियाँ निरंतर पोस्ट करते रहते है साथ ही हमने हिंदी भजन लिरिक्स, आरती लिरिक्स, चालीसा लिरिक्स का भाग भी जोड़ दिया है जिससे आप इनको भी पढ़कर जानकारियाँ ले सकते है।
किसी भी प्रकार की जानकारियाँ यदि आपको चाहिए तो आप हमें कमेंट के द्वारा बता सकते है या ईमेल द्वारा भी संपर्क कर सकते है। आपको यहाँ पर दी गयी जानकारी कैसी लगी हमें जरुर बताएं।
अधिक जानकारी के लिए हमारे Youtube Channel सब्सक्राइब करें –