अगर अपने छः मुखी तक के रुद्राक्ष के बारे में जान लिया है तो मुझे ऐसा लगता है आपको लगभग ज्ञान हो ही गया होगा रुद्राक्ष क्या है और इसका महत्व क्या है जिससे आप सभी को ऐसे ही विषयों से जुडी जानकारी ऐसे ही मिलती रहे क्यूंकि हमारे कई दोस्त परेशान होते रहते है और हमें प्रश्न करते है की यह कैसे होगा और वह कैसे होगा तो मुझे लगा की मुझे इन विषयों पर लिखना चाहिए |
तो हमने अपनी लेखनी को आगे बढ़ाते हुए आपके सभी प्रश्नों के उत्तर देना भी शुरू कर दिया है अगर आप चाहे तो आप हमें कमेंट में अपना प्रश्न पूछ सकते है |
वैसे तो सभी रुद्राक्ष और बहुत ही शुद्ध है और इनके दर्शन मात्र ही बहुत लाभदायी होता है और कई मान्यताएं तो ऐसी है की इनका दर्शन ही बहुत शुभ होता है | तो चलिए अब जानते है है सात मुखी रुद्राक्ष के बारे में और सात मुखी रुद्राक्ष के फायदे |
सात मुखी रुद्राक्ष
सात मुखी रुद्राक्ष के ऊपर सात धारियाँ होती हैं। सात मुखी रुद्राक्ष सप्त ऋषियों का स्वरूप है। ऋषिजन हमेशा संसार के कल्याण में कार्यरत् रहते हैं, अतः सात मुखी रुद्राक्ष धारण करने से सप्त ऋषियों का सदा आशीर्वाद रहता है, जिससे मनुष्य का सदा कल्याण होता है।
इसके साथ ही यह सात माताओं ब्राह्मणी, माहेश्वरी, कौमारी, वैष्णवी, इन्द्राणी, चामुण्डा का मिश्रित स्वरूप भी है। इन माताओं के प्रभाव से यह पूर्ण ओज, तेज, ज्ञान, बल और सुरक्षा प्रदान करके आर्थिक, शारीरिक तथा मानसिक विपत्तियों को दूर करता है। यह उन सात आवरणों का भी दोष मिटाता है जिससे मानव शरीर निर्मित होता है, यथा- पृथ्वी, जल, वायु, आकाश, अग्नि, महत्त्व और अहंकार ।
सात मुखी रुद्राक्ष धन-सम्पत्ति, कीर्ति और विजय श्री प्रदान करने वाला होता है। इसको धारण करने से धनागम बना रहता है, साथ ही व्यापार, नौकरी में उन्नति होती है।
यह रुद्राक्ष सात शक्तिशाली नागों का भी प्रिय है। सात मुखी रुद्राक्ष साक्षात् अनंग स्वरूप है, अनंग को कामदेव के नाम से भी जाना जाता है, इसलिये इसको धारण करने से मनुष्य स्त्रियों के आकर्षण का केन्द्र बना रहता है तथा पूर्ण स्त्री-सुख मिलता है।
इसको धारण करने से स्वर्ण चोरी के पाप से मुक्ति मिलती है।
अन्य पढने योग्य- रुद्राक्ष क्या है? | रुद्राक्ष- मान्यता व महात्म्य | रुद्राक्ष उत्पत्ति की प्राचीन कथा |
अन्य पढ़े योग्य – जानिए अष्टमुखी रुद्राक्ष (आठ मुखी रुद्राक्ष) के फायदे |
मूल्य सात मुखी रुद्राक्ष
नेपाली – 100 रु० – 200 रु० तक