Kalki Dham Mandir – चारों तरफ एक ही नाम गूंजरहा है जय श्री राम, भारत के लिए एक और प्रभु कल्कि धाम मंदिर शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश संभल के ऐंचोड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास किया। कल्कि मंदिर के गर्भगृह में पीएम मोदी ने पूजा अर्चना की। इस दौरान पीएम मोदी के अलावा सीएम योगी और आचार्य प्रमोद कृष्णम भी साथ रहे। 19 फरवरी छत्रपति शिवाजी जी जयंती भी इस बात की साक्षी है इसलिए पवित्र और प्रेरणादायक है, इस अवसर में मोदी जी ने महाराज छत्रपति शिवाजी के चरणों में नमन करने को भी कहा।
इसे भी पढ़ें – राजा परीक्षित पुत्र की कथा “होनी तो होकर रहे”| Raja Parikshit Katha
कल्कि धाम मंदिर से जुडी जानकारी – Kalki Dham Mandir
- मंदिर उत्तर प्रदेश के संभल में बनाया जा रहा है।
- मंदिर के प्रमुख अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णं होंगे।
- मंदिर का निर्माण होने में 5 वर्ष लगेंगे।
- मंदिर का परिसर 5 एकड़ में बनकर तैयार हो होगा।
- मंदिर का निर्माण बंसी पहाडपुर के गुलाबी पत्थरों से किया जायेगा।
- मंदिर के शिखर की ऊँचाई 108 की होगी।
- मंदिर में कुल 10 गर्भगृह बनाये जायेंगे।
- मंदिर में भगवान विष्णु के 10 अवतारों का विग्रह किया जायेगा।
आचार्य प्रमोद कृष्णं कल्कि धाम के अध्यक्ष, PM मोदी और योगी आदित्यनाथ किया शिलान्यास | Kalki Dham
इस शुभ अवसर में आचार्य प्रमोद कृष्णं ने कहा जब जब अधर्म और पाप अपनी चरम सीमा तक पहुचता है तब तब भगवान अधर्मियों का नाश करने धर्म की पुनर्स्थापना के लिए भगवान ने अवतार लिया है।
उन्होंने कहा कि त्रेता में भगवान राम ने अयोध्या में, द्वापर में भगवान कृष्ण ने मथुरा में जन्म लिया. कलियुग में भगवान कल्कि संभल की धरती पर अवतरित होंगे उन्होंने इस कार्यक्रम में आने और कल्कि धाम का शिलान्यास करने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया।
कैसे होगा निर्माण कल्कि धाम का और क्या होगा विशेष – Kalki Dham Shilanyas
इस मंदिर को श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट बनवा रहा है, जिसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं, इस कार्यक्रम में शामिल होने देशभर से 11000 से अधिक साधु-संत संभल पहुंचे हैं, कई धार्मिक नेता और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मंदिर के शिलान्यास समारोह में उपस्थित हैं। श्री कल्कि धाम मंदिर परिसर 5 एकड़ में बनकर तैयार होगा। इसका निर्माण कार्य पूरा होने में 5 साल लगेंगे।
इस मंदिर का निर्माण भी बंसी पहाड़पुर के गुलाबी पत्थरों से होगा, सोमनाथ मंदिर और अयोध्या का राम मंदिर भी बंसी पहाड़पुर के पत्थरों से ही बना है। मंदिर के शिखर की ऊंचाई 108 फीट होगी. इसमें स्टील या लोहे का इस्तेमाल नहीं होगा। श्री कल्कि धाम मंदिर में 10 गर्भगृह होंगे, जिनमें भगवान विष्णु के 10 अवतारों के विग्रह स्थापित किए जाएंगे।
कल्कि धाम मंदिर कहाँ बनाया जा रहा है ?
उत्तर प्रदेश संभल के ऐंचोड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम मंदिर बनाया जा रहा है।
कल्कि धाम मंदिर में कितने गर्भगृह होंगे ?
कल्कि धाम मंदिर में कुल 10 गर्भगृह होंगे जिसमे भगवान के 10 अवतारों का विग्रह किया जायेगा।
क्या भगवान कल्कि अवतरित होंगे ?
आचार्य प्रमोद कृष्णं ने कहा कलियुग में भगवान कल्कि संभल की धरती में अवतरित होंगे।
कल्कि धाम मंदिर में किस पत्थर का उपयोग किया जायेगा ?
कल्कि धाम मंदिर का निर्माण बंसी पहाडपुर के गुलाबी पत्थरों से किया जायेगा।
कल्कि धाम मंदिर की ऊँचाई कितनी होगी ?
कल्कि धाम मंदिर के शिखर की ऊंचाई 108 फीट होगी।
भगवानम डॉट कॉम हम आपके लिए लगातार धार्मिक व्रत कथा, पूजन और विधि विधान सम्बंधित जानकारियाँ निरंतर पोस्ट करते रहते है साथ ही हमने हिंदी भजन लिरिक्स, आरती लिरिक्स, चालीसा लिरिक्स का भाग भी जोड़ दिया है जिससे आप इनको भी पढ़कर जानकारियाँ ले सकते है।
किसी भी प्रकार की जानकारियाँ यदि आपको चाहिए तो आप हमें कमेंट के द्वारा बता सकते है या ईमेल द्वारा भी संपर्क कर सकते है। आपको यहाँ पर दी गयी जानकारी कैसी लगी हमें जरुर बताएं।
अधिक जानकारी के लिए हमारे Youtube Channel सब्सक्राइब करें –