आरती श्री सत्यनारायण जी की | Satyanarayan Ji Ki Aarti.

Satyanarayan Ji Ki Aarti Lyrics
पढ़िए श्री हरि विष्णु जी के एक रूप की आरती श्री सत्यनारायण जी की, इस रूप में प्रभु की पूजा और अर्चना की जाती जिसने इस कलियुग में न जाने कितने मनुष्यों का उद्धार किया है और सत्यनारायण जी की कथा सुनाने मात्र से मनुष्य के पाप नष्ट हो जाते है यधि आप भी सत्यनारायण जी की पूजा विधि और सामग्री पढ़ें और आइये स्मरण करें आरती श्री सत्यनारायण जी की :-

अन्य पढने योग्य – जगदीश जी की आरती | Aarti Om Jai Jagdish Hare

आरती श्री सत्यनारायण जी की | Satyanarayan Ji Ki Aarti.

जय लक्ष्मी रमणा, श्री जय लक्ष्मी रमणा ।
सत्यनारायण स्वामी जनपातक हरणा । जय०

रत्न जड़ित सिंहासन अद्भुत छवि राजै ।
नारद करत निराजन घंटा ध्वनि बाजै । जय०

प्रकट भये कलि कारण द्विज को दरस दियो ।
बूढ़ौ ब्राह्मण बनके कंचन महल कियो । जय०

दुर्बल भील कठारो, जिन पर कृपा करी ।
चन्द्रचूड़ एक राजा, तिनकी बिपत्ति हरी । जय०

वैश्य मनोरथ पायो, श्रद्धा तज दीन्हीं ।
सो फल भोग्यो प्रभुजी, फिर स्तुति कीनी । जय०

भाव भक्ति के कारण छिन छिन रूप धरयो ।
श्रद्धा-धारण कीन्हीं, तिनको काज सरयो । जय०

ग्वाल-बाल संग राजा वन में भक्ति करी ।
मनवांछित फल दीन्हों दीनदयालु हरी । जय०

चढ़त प्रसाद सवायो, कदलीफल मेवा ।
धूप-दीप- तुलसी से राजी सत्यदेवा । जय०

(सत्य) नारायणजी की आरती जो कोई नर गावे ।
कहत शिवानन्द स्वामी मनवांछित फल पावे । जय०


आरती श्री सत्यनारायण जी की प्रसिद्द विडियो –

Follow For More – Shri Satyanarayana Aarti | श्री सत्यनारायण आरती | Bhakti Songs | आरती भोलेनाथजी की | Aarti Bholenath Ki.


भगवानम डॉट कॉम हम आपके लिए लगातार धार्मिक व्रत कथा, पूजन और विधि विधान सम्बंधित जानकारियाँ निरंतर पोस्ट करते रहते है साथ ही हमने हिंदी भजन लिरिक्स, एकादशी व्रत कथा, आरती लिरिक्स, चालीसा लिरिक्स का भाग भी जोड़ दिया है जिससे आप इनको भी पढ़कर जानकारियाँ ले सकते है। किसी भी प्रकार की जानकारियाँ यदि आपको चाहिए तो आप हमें कमेंट के द्वारा बता सकते है या ईमेल द्वारा भी संपर्क कर सकते है। आपको यहाँ पर दी गयी जानकारी कैसी लगी हमें जरुर बताएं।

अधिक जानकारी के लिए हमारे Youtube Channel सब्सक्राइब करें –

Scroll to Top