श्री महालक्ष्मी जी की स्तुति | Shree Mahalaxmi Stuti Mantra

Shree Mahalaxmi Stuti Mantra – जैसा कि सभी जानते है माता श्री महालक्ष्मी को धन की देवी माना गया है। देवी लक्ष्मी धन, वैभव, यश और ऐश्वर्य की अधिष्ठात्री देवी हैं, और जो व्यक्ति देवी लक्ष्मी को प्रसन्न कर लेता है उसका घर धन-धान्य से भर जाता है इसमें कोई संदेह नहीं है। जिस घर में देवी लक्ष्मी की उपासना होती है माता लक्ष्मी वहां स्थिर होती है,  चलिए तो माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने लिए पूजन में यह श्री महालक्ष्मी जी की स्तुति करें जिससे माता आपकी सारी मनोकामनाए पूर्ण करेंगी :-

श्री महालक्ष्मी जी की स्तुति पाठ – Shri mahalakshmi stuti

महादेवी महालक्ष्मी नमस्ते त्वं विष्णु प्रिये ।
शक्तिदायी महालक्ष्मी नमस्ते दुःख भंजनि।।

श्रेया प्राप्ति निमित्ताय महालक्ष्मी नमाम्यहम।
पतितो द्धारीणि देवी नमाम्यहं पुनः पुनः ।।

वेदांस्त्वा संस्तुवन्ति ही शास्त्राणि चं मुर्हुमः।
देवास्त्वां प्रणमन्तिही लक्ष्मीदेवी नमोस्तुते ।।

नमस्ते महालक्ष्मी नमस्ते भवभंजनी ।
भुक्तिमुक्ति न लभ्यते महादेवी त्ययि कृपा बिना ।।

सुख सौभाग्यं न प्राप्नोति पत्र लक्ष्मी न विधाते ।
न तत्फलं समाप्नोति महालक्ष्मी नमाम्यहम ।।

देहि सौभाग्यमारोग्यं देहिमें परमं सुखम् ।
नमस्ते आद्यशक्ति त्वं नमस्ते भीड़भंजनी ।।

विधेहि देवी कल्याणं विधेहि परमां श्रियमं ।
विधावन्तं यशस्वन्तं लक्ष्मवन्तं जनं कुरू ।।

अचिन्त्य रूप-चरिते सर्वशत्रु विनाशीनी  ।
नमस्तेतु महामाया सर्व सुख प्रदायिनी  ।।

नमाम्यहं महालक्ष्मी नमाम्यहम सुरेश्वरी ।
नमाम्यहं जगद्धात्री नमाम्हं परमेश्वरी ।।


भगवानम डॉट कॉम हम आपके लिए लगातार धार्मिक व्रत कथा, पूजन और विधि विधान सम्बंधित जानकारियाँ निरंतर पोस्ट करते रहते है साथ ही हमने हिंदी भजन लिरिक्स, आरती लिरिक्स, चालीसा लिरिक्स का भाग भी जोड़ दिया है जिससे आप इनको भी पढ़कर जानकारियाँ ले सकते है।

किसी भी प्रकार की जानकारियाँ यदि आपको चाहिए तो आप हमें कमेंट के द्वारा बता सकते है या ईमेल द्वारा भी संपर्क कर सकते है। आपको यहाँ पर दी गयी जानकारी कैसी लगी हमें जरुर बताएं।

अधिक जानकारी के लिए हमारे Youtube Channel सब्सक्राइब करें –

Scroll to Top