ॐ उग्रं वीरं महाविष्णुं ज्वलन्तं सर्वतोमुखम् ।
नृसिंहं भीषणं भद्रं मृत्युमृत्युं नमाम्यहम् ॥
भावार्थ:
ॐ हे क्रुद्ध एवं शूर-वीर महाविष्णु, आपकी ज्वाला एवं ताप चारों दिशाओं में फैली हुई है।
हे नरसिंहदेव प्रभु, आपका चेहरा सर्वव्यापी है, तुम मृत्यु के भी यम हो और मैं आपके समक्ष आत्मसमर्पण करता हूँ।
Shri Narasimha Mantra In English
Om Ugram Veeram Mahavishnum Jwalantm Savrtomukhm ।
Narasimha Bheeshanm Bhadram Mrityumrityam Namamyaham ॥
भगवानम डॉट कॉम पर हमने आपको इस साल आने वाली सभी व्रत और उपवास के नियम, पूजन की विधि – विधान और उनसे जुड़ी पौराणिक कथाओं के बारे में जानकारी दी है। यहाँ आप विस्तार से जान सकते हैं कि उस दिन क्या-क्या किया जाना चाहिए। और सत्यनारायण व्रत के नियम क्या है जिससे आपको व्रत रखने में और व्रत कथा में किसी भी प्रकार की समस्या न हो।
अधिक जानकारी के लिए हमारे Youtube Channel सब्सक्राइब करें –